
Threats to kill in bhilwara
भीलवाड़ा।
हाइवे पर अपहरण कर लूटने वाले बदमाशों के पकड़े जाने के बाद उनके शिकार हुए लोग अब उनके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट व हुई लूट की घटना की रिपोर्ट लेकर पुलिस थाने पहुंचने लगे। बुधवार को जयपुर के चारों दोस्तों की तरफ से एक मामला दर्ज हुआ। इसमें बताया गया कि उनकी कार को रोक कर लुटेरों ने उन्हें अगवा कर लिया और इसके बाद फिरौती की धमकी देकर नकदी लूट ली। दूसरी तरफ पुलिस ने जयपुर में कार लूट के मामले में मंगलवार रात दो आरोपियों को पुर बाईपास पर गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि हाइवे पर जायरीन दम्पती को अगवा कर उनके साथ लूट करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों की बुधवार को जिला कारागार में शिनाख्त परेड़ हुई। यहां पीडि़त युनूस ने चारों आरोपियों की शिनाख्त की। लुटेरों के जयपुर के चार दोस्तों को लूटने के मामले की घटना सामने आने के बाद परिवादियों से भी आरोपियों की शिनाख्त परेड़ कराई जाएगी।
थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि हाइवे पर लूट को लेकर बुधवार को एक और मामला जयपुर के गोविन्द नगर निवासी अनिल शर्मा व पवन बंसल की तरफ से दर्ज हुआ। इसमें बताया गया कि १८ जुलाई की मध्य रात्रि को उज्जैन से वे जयपुर की तरफ लौट रहे थे। थाना क्षेत्र में एक कार से आए लुटेरों ने उनकी कार रुकवाई और पिस्टल दिखा कर उन्हें अगवा कर लिया। इसके बाद वह भीलवाड़ा में एक सुनसान स्थल पर ले गए और यहां मारपीट की। यहां लुटेरों ने उनसे नकदी, सोने की चेन व अगूंठी आदि छीन ली। इसके बाद उन्हें जबरन एक एटीएम पर ले गए और यहां तीन जनों के बैंक खाते से कुल ६० हजार रुपए निकलवाए, इतना ही नहीं उनकी रिहाई के बदले में तीन लाख रुपए की फिरौती की भी मांग की गई। जयपुर में ले जाने के बाद उनके एक दोस्त के जरिए डरा धमका कर दस हजार रुपए और लिए गए। उन्हें धमकी दी गई की यदि पुलिस को घटना की जानकारी दी गई तो घर मेे घुस कर गोली मार देंगे।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुर पुलिस ने मंगलवार रात को गेंदलिया निवासी सुरेन्द्र सिंह राणावत व पुरावतो का आकोला राजू दरोगा का संदिग्ध हालात में पकड़ा। दोनों आरोपियों के जयपुर के भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र में टेस्ट ड्राइव के बहाने कार को लूटने की घटना में लिप्त होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद बुधवार को उन्हें भट्टा बस्ती पुलिस के हवाले कर दिया गया। लूट के मामले में सीकर का शातिर अपराध जगवीर सिंह व कुंदन सिंह अभी फरार है।
व्यवसायी से लूट में छह लाख बरामद
कोतवाली पुलिस ने गुजरात के व्यवसायी से ४० लाख रुपए की लूट के मामले में बुधवार को छह लाख रुपए की बरामद की। पुलिस ने ये राशि आरोपी मोईनुद्दीन के गुलमंडी स्थित आवास से बुधवार को बरामद की। प्रकरण में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Published on:
26 Jul 2018 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
