
Three children who came out of the factory while playing, were found 2
भीलवाड़ा. हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के रीको ग्रोथ सेंटर स्थित एक औद्योगिक इकाई के दो श्रमिक परिवार के मासूम भाई-बहन समेत तीन बच्चे बुधवार को खेल-खेल में फैक्ट्री से निकल गए। उनका पता नहीं लगा। चिंतित परिजनों ने पुलिस के साथ तलाश की। करीब आठ घण्टे बाद फैक्ट्री से २०० मीटर दूर बच्चे सुरक्षित मिले तो परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार, महालक्ष्मी टाइल्स में दो श्रमिक परिवार रहकर वहीं काम करते है। सुबह परिजन फैक्ट्री में काम में व्यस्त हो गए। दो परिवार के मासूम सगे भाई-बहन व एक अन्य बच्ची फैक्ट्री परिसर में खेलते हुए बाहर निकल जंगल में चले गए। बच्चों के नहीं मिलने पर परिजनों ने आसपास तलाश की। लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। थानाप्रभारी प्रकाश भाटी जाप्ते के साथ पहुंचे। सोलह पुलिसकर्मियों के दल ने तीनों बच्चों की तलाश की। आसपास के सीसी टीवी फुटेज भी खंगाले। लेकिन सफलता नहीं मिली। आठ घण्टे मशक्कत के बाद तीनों बच्चों दो सौ मीटर दूर जंगल में पेड़ के नीचे खेलते मिल गए।
Published on:
18 Aug 2021 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
