भीलवाड़ा. नगर विकास न्यास के तीन बड़े प्रोजेक्ट अधिकारियों की लापरवाही से अटके पड़े हैं। करीब 100 करोड़ रुपए की लागत के तीन ओवरब्रिज का निर्माण चार साल से चल रहा है। जोधड़ास पुलिया को रेलवे की मंजूरी का इंतजार है। कोठारी नदी हाईलेवल ब्रिज बन गया लेकिन खातेदारों की जमीन अधिग्रहण नहीं हो पाई तो कोठारी नदी के निर्माणाधीन पुलिया में छेद हो गया। तीनों पुलिया को लेकर विभागीय अधिकारी सुस्त है, लेकिन न्यास सचिव ठेकेदारों पर ठीकरा फोड़ रहे हैं।
जोधड़ास रेलवे ओवरब्रिज
शिलान्यास-19 सितम्बर 2013
बजट का आवंटन- वर्ष 2019-20 में
निर्माण कार्य- 15 जनवरी 2020 से शुरू
कब तक होना था पूरा-14 नवम्बर 2021
क्या होना-1.103 किलोमीटर पुल बनना था
लागत- 52.34 करोड़ रुपए
क्यों अटका- रेलवे की स्वीकृति नहीं मिली
अन्य कारण- खातेदार को मुआवजा नहीं मिला
जिम्मेदार- न्यास अधिकारी
कार्रवाई- ठेकेदार को नोटिस, पेनल्टी लगाई
आगे क्या- रेलवे से स्वीकृति के प्रयास
————-
कोठारी नदी हाईलेवल ब्रिज
शिलान्यास-19 सितम्बर 2013
बजट का आवंटन- वर्ष 2019-20
निर्माण कार्य- 10 फरवरी 2020 से प्रारम्भ
कब होना था पूरा-9 दिसम्बर 2021
क्या होना-250 मीटर हाइलेवल ब्रिज बना
लागत- 34 करोड़ रुपए
क्यों अटका- न्यास के पास जमीन नहीं
अन्य कारण- जमीन अधिग्रहण नही की
जिम्मेदार- न्यास अधिकारी
कार्रवाई- बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा, कलक्टर ने रोका
आगे क्या- फिर बोर्ड बैठक में रखा जाएगा
———-
कोठारी नदी पर केशव हॉस्पिटल पुलिया
शिलान्यास- सितम्बर 2018
बजट का आवंटन- वर्ष 2017-18
निर्माण कार्य- अक्टूबर 2018 से प्रारम्भ
कब होना था पूरा- नवंबर 2021
क्या होना- हॉस्पिटल से आगे पुल व सड़क का निर्माण
लागत- 13.09 करोड़ रुपए
क्यों अटका- न्यास के पास बजट नहीं
अन्य कारण- संशोधित एस्टीमेट नहीं दिया
जिम्मेदार- न्यास अधिकारी
कार्रवाई- 2 दिसम्बर 2022 को पुल में छेद
आगे क्या- पुल के कुछ हिस्से में पुन: निर्माण होगा
—————–
ठेकेदार पर लगाई पेनल्टी
जोधडास रेलवे ओवरब्रिज में रेलवे से स्वीकृति जल्द मिल जाएगी। ठेकेदार के काम नहीं करने पर उसे नोटिस दिया है। पेनल्टी भी लगाई है। कोठारी हाईलेवल ब्रिज की जमीन अधिग्रहण का मामला ट्रस्ट में रखा जाएगा। इसमें समय लग सकता है। कोठारी पुलिया में ठेकेदार काम कर रहा है। इन तीनों मामले में किसी अधिकारी की कोई लापरवाही नहीं है। सभी अधिकारी काम कर रहे हैं।
अजय आर्य, सचिव नगर विकास न्यास भीलवाड़ा