19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन घंटे की लुटेरी दुल्हन: दिल के साथ  लूट ले गई  दौलत

दलालों के मार्फत शादी कर लाई दुल्हन ब्युटी पार्लर से लौटते ही घर मेंमहिला को धमका कर नकदी समेत गहने लेकर फरार हो गई

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Three-hour bride in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

दलालों के मार्फत शादी कर लाई दुल्हन ब्युटी पार्लर से लौटते ही घर मेंमहिला को धमका कर नकदी समेत गहने लेकर फरार हो गई

भीलवाड़ा।

महज तीन घण्टे की दुुल्हन। सुनने में आपको अटपटा लग रहा होगा। लेकिन घटना हुई सिरकी मोहल्ले में रह रहे एक परिवार के साथ। मध्यप्रदेश से दलालों के मार्फत शादी कर लाई दुल्हन ब्युटी पार्लर से लौटते ही घर में अकेली रिश्तेदार महिला को धमका कर नकदी समेत गहने लेकर फरार हो गई। दलालों के मार्फत डेढ़ लाख में शादी का सौदा हुआ था। पीडि़त परिवार ने अदालत के दखल से भीमगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ: नशे में रोडवेज बस चला रहे चालक को देख यात्रियों ने किया जमकर हंगामा, सह चालक गिरफ्तार

सहायक उपनिरीक्षक भंवरसिंह के अनुसार मूलत: किशनगढ़ निवासी विकास प्रजापत ने मामला दर्ज कराया। वे सिरकी मोहल्ले में जीजा कमल प्रजापत के पास रह रहा है। जीजा के छोटे भाई रवि का ससुराल मध्यप्रदेश में है। गत माह नागदा से रवि का ससुर गुड्डू सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने भीलवाड़ा आया हुआ था। यहां विकास के पिता की गुड्डू से मुलाकात हुई। विकास के अविवाहित होने से उसके शादी सम्बंध के बारे में गुड्डू से बातचीत की।

READ: दुष्कर्म के बाद आत्मदाह के लिए उकसाया, सात साल की सजा, 15 हजार रुपए जुर्माना

गुड्डू ने कहा कि एमपी में खूब लड़कियां है। वहां जाकर बातचीत करेगा। एमपी पहुंचने के बाद गत माह 14 मार्च को गुड्डू का फोन कमल के पास आया। उसने एक लड़की बताई। अगले दिन ही कमल, विकास और विकास की बहन व पिता नागदा रवाना हो गए।

बनती गई चैन, चलते गए आगे

वहां नागदा में गुड्डू से मुलाकात की। गुड्डू ने बताया कि इसके लिए उनको देवास चलना पड़ेगा। वहां उनका मांगीलाल नामक व्यक्ति मिलेगा। गुड्डू भी उनके साथ हो गया और सभी देवास पहुंचे। वहां मांगीलाल मिला। मांगीलाल ने जलगांव चलने के लिए कहा। परिवार मांगीलाल को भी साथ लेकर जलगांव पहुंचा। जलगांव में अजय उर्फ राजेन्द्र मिला। अजय ने एक महिला से मिलाया। महिला ने कहा कि उसकी दो बहनें है। दोनों बहनों को बताया और उनमें से पसंद कर लेने के लिए कहा। परिवार ने प्रतिभा नामक युवती को पसंद कर लिया।

बदले में मांगे डेढ़ लाख, कोर्ट में हुई शादी

शादी के बदले महिला ने डेढ़ लाख रुपए मांगे। परिवार ने डेढ़ लाख दे दिए और विकास और युवती की शादी 17 मार्च को खण्डवा आकर कोर्ट में करवा दी। वहां स्टाम्प भी लिखा गया। स्टाम्प और युवती को परिवार के साथ भीलवाड़ा के लिए रवाना कर दिया गया।

शाम को उतरे, तीन घण्टे में फरार

गत 18 मार्च की शाम चार बजे परिवार युवती को लेकर भीलवाड़ा पहुंच गया। परिवार के लोग रिश्तेदारों को शादी का भोज हरणी महादेव में देने के लिए सामान खरीदने बाजार चले गए। वहीं दुल्हन को भी तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर भेज दिया। शाम साढ़े छह बजे दुल्हन ब्यूटी पार्लर से लौट आई। पीछे कमल की मां अकेली थी। इस दौरान कार लेकर दो जने घर आए। दुल्हन और उसके साथियों ने बुजुर्ग महिला को चाकू से धमका कर एक मंगलसूत्र और घर में रखे 38 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। परिवार वापस लौटा तो घटना सुनकर हतप्रभ रह गया। दुल्हन की तलाश भी की, लेकिन पता नहीं लगा।