26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष में तीन घायल

आपसी रंजिश के चलते हुई घटना, मौके पर पुलिस बल तैनात

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Three injured in clash in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara latest hindi news, Latest hindi news in bhilwara, Bhilwara hindi news

क्षेत्र के रलायता पंचायत के हिन्दूसिंह जी का खेड़ा गांव के निकट रास्ते में जाते हुए प्रौढ़ को रोक कुछ लोगों ने रंजिश के चलते कुल्हाड़ी से हमला करके लहूलुहान कर दिया। घटना का पता लगने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और दो हमलावरों की धुनाई कर दी।

काछोला।

क्षेत्र के रलायता पंचायत के हिन्दूसिंह जी का खेड़ा गांव के निकट रास्ते में जाते हुए प्रौढ़ को रोक कुछ लोगों ने रंजिश के चलते कुल्हाड़ी से हमला करके लहूलुहान कर दिया। घटना का पता लगने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और दो हमलावरों की धुनाई कर दी। इससे प्रौढ़ समेत तीन जने घायल हो गए। उनको महात्मा गांधी अस्पताल के लिए रैफर किया गया। माहौल गरमा देखकर काछोला थाना पुलिस वहां पहुंची और जिला मुख्यालय से आरएसी को भी वहां बुला लिया गया। पुलिस ने हमले का मामला दर्ज किया है।

READ: रीछड़ा के तत्कालीन सरपंच समेत दो को तीन-तीन साल का कारावास

पुलिस के अनुसार बीलिया निवासी घनश्याम शर्मा परिचित के बीमार होने से तबियत पूछने पर कार से भीलवाड़ा जा रहा था। हिन्दूसिंह जी का खेड़ा के निकट आेशो फार्म हाउस के मालिक पूरण राव समेत उसके साथियों ने उसे रोक लिया। कार से नीचे उतर कर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। इससे घनश्याम लहूलुहान हो गए। उनको आरोपितों ने घसीटा भी।

READ: पद्मावती फिल्म के प्रदर्शन के विरोध में बंद रहे शाहपुरा व रायपुर कस्बा


फेरी वाले ने देखा और दौड़कर दी ग्रामीणों को जानकारी

इस दौरान वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने घनश्याम को पीटता देखकर दौड़कर इसकी जानकारी निकट ही ग्रामीणों को दी। इस पर ग्रामीण वहां पहुंचे और पूरण राव और उसके साथी वासुदेव को पकड़ लिया। दोनों की धुनाई कर दी। पूरण राव के हाथ से कुल्हाड़ी भी छीनकर फेंकी। पूरण ने गांवों को धमकी भी दी। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इससे माहौल गरमा गया। सूचना पर काछोला पुलिस भी वहां पहुंच गई। इस दौरान माण्डलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्रसिंह नैन, रलायता सरपंच महावीर मीणा व थानाप्रभारी राजेन्द्रसिंह सोलंकी वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने पूरण के ओशो फार्म हाउस को भी घेर लिया। माहौल गरमा देखकर आरएसी के जवान भी वहां पहुंच गए। घायल घनश्याम, पूरण और एक अन्य को काछोला अस्पताल ले जाया गया। वहां से भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया।