
प्रतापनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर रामा खाती उर्फ रामकिशन पांचाल का सुराग देने वाले को पुलिस ने तीन हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
भीलवाड़ा।
प्रतापनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर रामा खाती उर्फ रामकिशन पांचाल का सुराग देने वाले को पुलिस ने तीन हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। वह और उसके कुछ साथी फरार चल रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालस्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि गत माह 21 अक्टूबर को एक युवती ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया। उसने आरोप लगाया कि रामा खाती, साहिल उर्फ शेरू जैन, प्रांजल कुशवाह, राज बत्रा समेत छह जनें पहुंचे। युवती के घर पहुंच कर हंगामा कर जबरन दरवाजा खुलवा दिया। उसके बाद युवती से छेड़छाड़ की। परिजनों ने आपत्ति जताई ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। इस दौरान पटाखे जलाकर घर में आग लगाने का प्रयास किया। शोर-शराबा होने से मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए।
आरोपित भाग गए। फरार चल रहे आरोपितों का अब तक पता नहीं लगा है। एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने रामा का सुराग देने वाले को तीन हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। वर्तमान में रामा के खिलाफ४२ 42 मुकदमे दर्ज है। वह कोतवाली के प्रकरण में फरार चल रहा है।
खनिज विभाग की टीम पर हमला, दो जने हुए गिरफ्तार
भीलवाड़ा सदर थाना पुलिस ने अदालत की रोक के बावजूद बजरी दोहन कर टै्रक्टर में भरकर ले जाते हुए रोकने पर खनिज विभाग की टीम पर हमला कर वाहन क्षतिग्रस्त करने के आरोप पर मंगलवार को दो जनो को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके से जब्त ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ाकर ले गए वाहन को भी बरामद कर लिया गया।
थानाप्रभारी यशदीप भल्ला ने बताया कि सहायक खनि अभियंता नवीन अजमेरा ने मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के बाद सुवाणा निवासी रहीम मल जाट व पूसा को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि खनिज कार्यदेशक प्रथम अशोक वर्मा और चालक संजय कुमार भांबी गश्त करते हुए कोटा बाइपास पर कोठारी नदी के निकट पहुंचे। वहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी भरकर ले जाई जा रही थी। इस पर खनिज विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को रोका तो चालक वाहन छोड़कर भाग गया। इस पर ट्रैक्टर जब्त कर सदर थाने ले जाने के लिए रवाना हुए। इस दौरान रास्ते में जीप व मोटरसाइकिल पर आए कुछ लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान जब्तशुदा ट्रैक्टर छुड़ा कर ले गए। टीम ने सुवाणा निवासी कैलाश जाट समेत कुछ लोगों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया।
Published on:
21 Nov 2017 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
