24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक मैनेजर ने लोन देने से मना कर दिया, आवेश में आए युवक ने चैम्बर में घुसकर तेजाब फेंका

गांधीनगर में यूनियन बैंक मैनेजर ने लोन देने से मना किया तो युवक ने चैम्बर में घुसकर उन पर तेजाब फेंक दिया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Threw acid on Baank Manager in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

शहर के गांधीनगर में मंगलवार को यूनियन बैंक मैनेजर ने लोन देने से मना किया तो आवेश में आए युवक ने चैम्बर में घुसकर उन पर तेजाब फेंक दिया।

भीलवाड़ा।

शहर के गांधीनगर में मंगलवार को यूनियन बैंक मैनेजर ने लोन देने से मना किया तो आवेश में आए युवक ने चैम्बर में घुसकर उन पर तेजाब फेंक दिया। इससे बैंक में हड़कम्प मच गया। बैंक मैनेजर के बांय कान और आंख में छीटे गए। उनको महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहां से जयपुर रैफर कर दिया गया। घटना से हरकत में आई पुलिस ने मौके से आरोपित को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचान और तेजाब फेंकने का मामला दर्ज किया गया। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

उपनिरीक्षक प्रकाश भाटी ने बताया कि गांधीनगर स्थित यूनियन बैंक में खेड़ली (अलवर) निवासी तरूण जैन ब्रांच मैनेजर है। बैंक के निकट ही बापूनगर निवासी सन्नी पंजाबी केबिन लगाकर मोबाइल रिपेयरिंग और सिम बेचने का काम करता है। एक माह पूर्व वह मैनेजर तरूण से मिला। उसने कहा कि व्यापार के लिए उसे २५ हजार रुपए का ऋण चाहिए।

दस्तावेज मांगे तो पर्याप्त नहीं थे, कर दिया रवाना
मैनेजर ने कुछ दस्तावेज सन्नी को बताए। वह दस्तावेज भी लेकर आया लेकिन वह ऋण के लिए पर्याप्त नहीं थे। एेसे में उसे ऋण देने से मना कर दिया। इस पर आवेश में आया सन्नी शाम को थैली में तेजाब की बोतल लेकर बैंक में घुस गया। मैनेजर के चैम्बर के बाहर सोफे पर बैठ गया। वहां करीब 20 से 25 मिनट बैठा रहा। मौका देखते ही चैम्बर में घुस गया और थैली से बोतल निकाल कर तरूण पर तेजाब उछाल दिया।

चीखे तो दौड़े कर्मचारी और गार्ड, भागते धरदबोचा
तेजाब चेहरे पर गिरते ही तरूण चिल्लाए। अचानक हुए हमले से उनको संभालने का मौका नहीं मिला। चीख सुनकर बैंक में मौजूद अन्य कर्मचारी और गार्ड चैम्बर की दौड़े। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। भागते हुए सन्नी को कर्मचारियों ने पकड़ लिया। एसिड हमले की सूचना से पुलिस महकमा हरकत में आ गया। गश्त कर रहे थानाधिकारी नवनीत व्यास तत्काल मौके पर पहुंच गए। वहां से सन्नी को हिरासत में ले लिया गया। हो-हल्ला सुनकर बैंक के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मैनेजर को निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएच लाया गया। जहां मेडिकल करवाने के बाद जयपुर रैफर कर दिया। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।