
Today Mahabhishek will be done with 21 thousand liters of Ganga water in Balaji temple
बालाजी मार्केट स्थित पेंच के बालाजी मंदिर का शिवालय रविवार को एक दिव्य और अभूतपूर्व आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। गोविंदाय नम: के पावन उद्घोष के साथ, यहां गंगाजल सहस्रधारा महाभिषेक होगा। यह आयोजन रविवार दोपहर 2:15 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इसमें हरिद्वार की हर की पौड़ी से गंगाजल टैंकर के माध्यम से लाया गया। 21 हजार लीटर गंगाजल भगवान शंकर का अभिषेक करेगा। ढोल, शहनाई, और बैंड बाजों की गूंज के साथ, वातावरण में एक उत्सव का माहौल व्याप्त होगा। 51 पंडितों की ओर से वेदों की ऋचाओं के उच्चारण के साथ, नमक-चमक सहस्त्रधारा अभिषेक अनुष्ठान होगा। जो भगवान शिव को समर्पित एक अत्यंत प्राचीन और शक्तिशाली विधि है। इसके साथ ही, हनुमानजी महाराज का वाल्मीकि सुंदरकांड से अभिषेक और पूजन किया जाएगा। पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि आयोजन की शुरुआत मंदिर के सिंह द्वार पर बजरंग मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मानसिंहका गंगा भाव से गंगाजल के टैंकर का पूजन करेंगे। अभिषेक में जल चढ़ाने के लिए 151 विशेष कलश मंगाए गए हैं। इससे प्रत्येक भक्त को इस पवित्र अनुष्ठान में भागीदार बनने का अवसर मिलेगा। आयोजक सत्यनारायण, दीपक और अशोक मेलाणा ने बताया है कि जो भक्त गंगाजल ले जाना चाहते हैं, दिन में 3 बजे से इसे प्राप्त कर सकते हैं।
महाआरती और प्रसाद वितरण
अभिषेक के पश्चात शाम 5.15 बजे, भगवान शंकर को 108 कमल पुष्पों और आकर्षक पुष्प मालाओं से शृंगारित कर महाआरती की जाएगी। उसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस मौके पर हनुमानजी महाराज का आकर्षक फूलों से शृंगार किया जाएगा।
Published on:
27 Jul 2025 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
