
TPF's Mission Drishti Abhiyan: 13776 students got their eyes examined
भीलवाड़ा. तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी नेत्र जांच अभियान "मिशन दृष्टि" का आयोजन शहर की 22 से अधिक स्कूलों में किया गया। इसमें 13 हजार 776 अधिक स्कूलों में बच्चों के आंखों की जांच की गई।शिविर के राष्ट्रीय संयोजक गौतम दुग्गड़ ने बताया कि मिशन दृष्टि अभियान में देश में 287 से अधिक शिविरों का आयोजन हुआ। इसके तहत भीलवाड़ा शहर की 22 स्कूलों में शिविर लगाया गया। इसमें 13 हजार 776 बच्चों के आंखों की जांच कर परामर्श दिया गया। अध्यक्ष प्रशांत सिंघवी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ महामंत्र के उच्चारण से हुआ। इसमें सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने फोरम की ओर से आयोजित शिविरों की सराहना की। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन चोरड़िया, सभाध्यक्ष जसराज चोरड़िया, महासभा उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू, डॉ. सुरेश भड़ादा, डॉ. विवेक देवस्थली, डॉ. आदित्य विक्रम शर्मा ने विचार रखें। राष्ट्रीय सहमंत्री राकेश सुतरिया, डॉ. गौतम रांका, प्रमोद पितलिया एवं जोन अध्यक्ष लक्ष्मी लाल गांधी, लायंस के सुनील नाहर एवं एलएल रांका उपस्थित थे। समारोह में शहर के सभी नेत्र चिकित्सालयों के डॉक्टर्स एवं स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। संचालन मंत्री वरुण पितलिया एवं डॉ कमलेश चोरड़िया ने किया। तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, अणुव्रत समिति, लायंस क्लब, महावीर इंटरनेशनल कनक, भिक्षु सेवा संस्थान सहित कई संगठनों ने सहयोग किया।
अवेयरनेस कार्यशाला
बच्चों में मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक गेजेट से बढ़ रही आंखों की समस्याओं के लिए अवेयरनेस कार्यशालाओ का आयोजन डॉ सुरेश भदादा व डॉ पी गुप्ता के नेतृत्व में शहर की स्कूलों में किया गया। बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ अतुल शर्मा, डॉ विनय बोहरा, डॉ शीतल अजमेरा, डॉ विनोद, महिला मंडल अध्यक्ष अमिता बाबेल, युवक परिषद अध्यक्ष अमित मेडतवाल, सीमा नाहर, मदनलाल टोडरवाल, चंद्र देव आर्य उपस्थित थे।
Published on:
18 Jul 2025 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
