भीलवाड़ा

त्योहारी सीजन की दस्तक के साथ व्यापारी भी तैयार

भीलवाड़ा. नवरात्र के साथ ही त्योहारी सीजन भी शुरू होने जा रहा है। बाजार में भी तेजी आने लगी है। लेकिन सबसे ज्यादा तेजी ऑनलाइन बाजार में ही दिखाई पड़ रही है। मोबाइल से लेकर कपड़े और एसेसरीज के बाजार में ऑनलाइन कंपनियां आगे दिख रही हैं।

2 min read
Sep 22, 2022
त्योहारी सीजन की दस्तक के साथ व्यापारी भी तैयार

भीलवाड़ा. नवरात्र के साथ ही त्योहारी सीजन भी शुरू होने जा रहा है। बाजार में भी तेजी आने लगी है। लेकिन सबसे ज्यादा तेजी ऑनलाइन बाजार में ही दिखाई पड़ रही है। मोबाइल से लेकर कपड़े और एसेसरीज के बाजार में ऑनलाइन कंपनियां आगे दिख रही हैं।

लेकिन त्योहारी सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग को मात देकर पारंपरिक शैली की दुकानदारी को पटरी पर लाने के लिए छोटे और मध्यम दर्जे के व्यापारियों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। व्यापारियों का लक्ष्य ग्राहकों में ऑफलाइन खरीदारी के लिए भरोसा जगा कर उन्हें अपनी दुकान तक लाने का है। इसके लिए उन्होंने आकर्षक और लुभावने ऑफर की योजना बनाई है।

ग्राहकों को छूट की रणनीति
ग्राहकी बनाए रखने के लिए व्यापारी अब ग्राहकों को छूट की योजना पर काम कर रहे हैं। इससे उनका मुनाफा जरूर घट रहा है, लेकिन उनके ग्राहक भी लौटेंगे, ऐसी उन्हें उम्मीद है। ग्राहकों को लिए इलेक्ट्रोनिक्स के नए-नए मॉडल भी बाजार में आने लगे हैं। उन्हें देखने व पूछ-परख करने के लिए भी ग्राहक दुकानों पर जाने लगे हैं। ग्राहक भी अपनी पंसद के आधार पर इलेक्ट्रोनिक्स उत्पाद की बुकिंग करवा रहे हैं।

------
नवरात्र से ही बाजार में रौनक शुरू हो जाएगी। जो धनतेरस व दीपावली तक रहेगी। बाजार में ग्राहकों को दुकानों तक लाने के हर योजना पर काम किया जा रहा है। हालांकि ऑनलाइन का असर ऑफलाइन बाजार पर पड़ा है। लेकिन लोग अब दुकानों से ही खरीदारी करने लगे हैं।

अशोक तोषनीवाल, इलेक्ट्रोनिक्स व्यापारी
----

ऑनलाइन से होने वाली वाली ठगी के चलते लोग अब केवल घरेलू सामान या रसोई का सामान ही ऑनलाइन मंगवाते हैं। ग्राहक ठगी के कारण सीधे दुकानों से ही खरीदारी करने लगे हैं। नवरात्र से दीपावली तक बाजार के अच्छे चलने की उम्मीद है।

गोविन्द खटोड़, इलेक्ट्रिक व्यापारी
------

त्योहारी सीजन को देखते हुए दुकानादरों ने ग्राहकों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। ग्राहक शोरूम पर आने लगे हैं। पूछ परख करके अपनी बुकिंग भी करवा रहे है। इससे यह कयास लगाया जा सकता है कि कोरोना के दो साल बाद फिर से बाजार में तेजी आएगी।

नरेश सुवालका, इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी
-----
कोरोना के दो साल के बाद एक बार फिर से बाजार में तेजी आने वाली है। इसकी शुरुआत हो चुकी है। हर व्यापारियों ने अपने स्तर पर स्टॉक करना शुरू कर दिया है। ग्राहकों को कई तरह के ऑफर देने की योजना बनाई है।
जितेन्द्र रहेजा, इलेक्ट्रोनिक्स व्यापारी

----
ऑनलाइन व्यापार ने ग्राहकों को प्रभावित किया है। लेकिन दुकानदारों ने ग्राहकों में विश्वास जमाने व उसी कीमत पर इलेक्ट्रोनिक्स उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए कई तरह की योजना बनाई जा रही है।
सुनील तलेसरा, इलेक्ट्रोनिक्स व्यापारी

Published on:
22 Sept 2022 08:54 am
Also Read
View All

अगली खबर