
वाहनों की संख्या के मामले में एशिया में नम्बर वन माने जाने वाले भीलवाड़ा शहर की यातायात व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है।
भीलवाड़ा।
वाहनों की संख्या के मामले में एशिया में नम्बर वन माने जाने वाले भीलवाड़ा शहर की यातायात व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। दुपहिया सहित चौपहिया वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है, लेकिन यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे। कुछ सालों पहले बढ़ते यातायात दबाव को नियंत्रित करने के लिए शहर में तीन स्थानों पर यातायात संकेतक बत्तियां लगाई थी। लेकिन अनदेखी के अभाव में वर्तमान में तीनों स्थानों पर बत्तियां बंद पड़ी है। इससे यातायात नियंत्रित नहीं हो पा रहा।
इन स्थानों पर हादसा होने की संभावना हर समय बनी रहती है। शहर में गंगापुर चौराहा, रोडवेज बस स्टैण्ड, नगर परिषद चौराहे पर बत्तियां लगाई गई थी। इनमें से नगर परिषद के बाहर लगी बत्तियां तो कुछ माह से ज्यादा चल ही नहीं पाई। बाकि दो स्थानों पर लगी बत्तियां कई बार खराब हो गई। रोडवेज बस स्टैण्ड व गंगापुर चौराहे पर यातायात का इतना दबाव होने व भारी वाहनों के गुजरने के बावजूद अभी तक खराब पड़ी बत्तियों को दुरूस्त नहीं कराया गया।
शहर में तीनों स्थानों पर बढ़ते यातायात दबाव को देखते नगर परिषद के सहयोग से लाखों रुपए खर्च करके यह बत्तियां लगवाई गई थी। इन बत्तियों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी नगर परिषद ने ही ली और इसके लिए अलग से ठेका भी दे रखा है। बावजूद इसके पिछले कई माह से ये बंद पड़ी है।
परिषद को कराया अवगत
नगर परिषद को बत्तियां चालू करवाने के लिए कई बार अवगत कराया जा चुका है। अब तक उसे ठीक करवाने पर ध्यान नहीं दिया गया।
महावीर राव, प्रभारी, यातायात शाखा
जल्द करवाएंगे चालू
यातायात संकेतक बत्तियां बन्द होने सबंधी कोई शिकायत मेरे पास नहीं आई। अगर शहर में तीनों स्थानों की बत्तियां बंद है तो उसे शीघ्र चालू कराएंगे।
पदमसिंह नरूका, आयुक्त, नगर परिषद, भीलवाड़ा
Published on:
20 Apr 2018 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
