27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में ट्रैफिक लाइटें गुल, यातायात संचालन में हो रही अव्यवस्था

वाहनों की संख्या के मामले में एशिया में नम्बर वन माने जाने वाले भीलवाड़ा शहर की यातायात व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Traffic management disorder in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

वाहनों की संख्या के मामले में एशिया में नम्बर वन माने जाने वाले भीलवाड़ा शहर की यातायात व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है।

भीलवाड़ा।

वाहनों की संख्या के मामले में एशिया में नम्बर वन माने जाने वाले भीलवाड़ा शहर की यातायात व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। दुपहिया सहित चौपहिया वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है, लेकिन यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे। कुछ सालों पहले बढ़ते यातायात दबाव को नियंत्रित करने के लिए शहर में तीन स्थानों पर यातायात संकेतक बत्तियां लगाई थी। लेकिन अनदेखी के अभाव में वर्तमान में तीनों स्थानों पर बत्तियां बंद पड़ी है। इससे यातायात नियंत्रित नहीं हो पा रहा।

READ: इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का सामान हुआ राख

इन स्थानों पर हादसा होने की संभावना हर समय बनी रहती है। शहर में गंगापुर चौराहा, रोडवेज बस स्टैण्ड, नगर परिषद चौराहे पर बत्तियां लगाई गई थी। इनमें से नगर परिषद के बाहर लगी बत्तियां तो कुछ माह से ज्यादा चल ही नहीं पाई। बाकि दो स्थानों पर लगी बत्तियां कई बार खराब हो गई। रोडवेज बस स्टैण्ड व गंगापुर चौराहे पर यातायात का इतना दबाव होने व भारी वाहनों के गुजरने के बावजूद अभी तक खराब पड़ी बत्तियों को दुरूस्त नहीं कराया गया।

READ: घुंघरू की खनक और बैलों की टाप के बीच बैलगाड़ी में पहुंची बारात, आगे दुल्हा तो पीछे बाराती

शहर में तीनों स्थानों पर बढ़ते यातायात दबाव को देखते नगर परिषद के सहयोग से लाखों रुपए खर्च करके यह बत्तियां लगवाई गई थी। इन बत्तियों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी नगर परिषद ने ही ली और इसके लिए अलग से ठेका भी दे रखा है। बावजूद इसके पिछले कई माह से ये बंद पड़ी है।

परिषद को कराया अवगत
नगर परिषद को बत्तियां चालू करवाने के लिए कई बार अवगत कराया जा चुका है। अब तक उसे ठीक करवाने पर ध्यान नहीं दिया गया।
महावीर राव, प्रभारी, यातायात शाखा

जल्द करवाएंगे चालू
यातायात संकेतक बत्तियां बन्द होने सबंधी कोई शिकायत मेरे पास नहीं आई। अगर शहर में तीनों स्थानों की बत्तियां बंद है तो उसे शीघ्र चालू कराएंगे।
पदमसिंह नरूका, आयुक्त, नगर परिषद, भीलवाड़ा