
शहर के आरके कॉलोनी में बुधवार रात को ट्रांसफार्मर भभक उठा। इससे आसपास दहशत की स्थिति हो गई।
भीलवाड़ा।
शहर के आरके कॉलोनी में बुधवार रात को ट्रांसफार्मर भभक उठा। इससे आसपास दहशत की स्थिति हो गई। वहीं इलाके की बिजली गुल हो गई।
जानकारी के अनुसार रात दस बजे आरके कॉलोनी में पानी की टंकी के निकट ट्रांसफार्मर में आग लग गई। लोड बढऩा आग लगने का कारण माना जा रहा है। ट्रांसफार्मर फटने के अंदेशे से मुख्य मार्ग पर दहशत की स्थिति हो गई। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे वाहन चालक रूक गए। वहीं आसपास के व्यापारी भी दूर हो गए। आग लगने के बाद इलाके की बिजली गुल हो गई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी सूचना विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को दी गई। उसके बाद बिजली बंद कर दी गई। देर रात बिजली बहाल हो पाई।
डेंटल वेन में होगा बच्चों का इलाज
भीलवाड़ा. जिले में मोबाइल दंत चिकित्सा इकाई अप्रेल में बच्चों के दांतों का नि:शुल्क उपचार करेगी। सीएमएचओ
डॉ. जेसी जीनगर ने बताया कि डेंटल वेन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई है। जिले के चिन्हित चिकित्सा संस्थानों पर माइक्रोप्लॉन अनुसार उपलब्ध रहेगी। दांतों की बीमारी, जन्मजात बीमारी, रूट कैनाल नि:शुल्क होगी। आरसीएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने बताया कि सरकारी विद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्रों से चिन्हित जिलभर के बच्चों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।
गत वर्ष दिसम्बर-2017 में डेंटल वेन से जिले के 1403 बच्चों को नि:शुल्क इलाज मुहैया कराया है। अप्रेल-2018 से डेंटल वेन 2 से 3 अप्रेल सीएचसी गुलाबपुरा, 4 से 5 सैटेलाइट हॉस्पिटल शाहपुरा, 6 से 7 सीएचसी जहाजपुर, 9 से 10 सीएचसी माण्डलगढ़, 11 से 12 सीएचसी कोटड़ी, 16 से 17 सीएचसी सुवाणा, 18 से 19 सीएचसी सहाड़ा, 20 से 21 सीएचसी रायपुर , 23 से 24 सीएचसी माण्डल, 25 से 26 सीएचसी आसीन्द, 27 से 28 अप्रेल पीएचसी रायला पर रहकर बच्चों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।
Published on:
28 Mar 2018 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
