22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कारों से लदा कंटेनर हुआ बेकाबू, तीन दुकानों को उड़ाता हुआ मकान में घुसा

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
Truck Accident

भीलवाड़ा/रायला। भीलवाड़ा—अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जसवंतपुरा चौराहे पर शनिवार दोपहर एक बेकाबू कंटेनर ने एक मकान में जा घुसा। कंटेनर में कारें लदी हुई थी। जिससे मकान व तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

जयपुर से अहमदाबाद जा रहा था
जानकारी के अनुसार जसवंतपुरा चौराहे पर एक कंटेनर बेकाबू होकर एक मकान में जा घुसा। कंटेनर में कारें लदी हुई थी। यह कंटेनर जयपुर से अहमदाबाद जा रहा था। जिससे मकान व बाहर बनी तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। सूचना पर रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार्रवाई शुरू की।


वहीं दूसरी ओर... कपड़े की गांठों से भरे ट्रक के नीचे कार में दो घंटे दबा रहा युवक
पाली। पाली-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घुमटी के रामदेव मंदिर के निकट कपड़ों की गांठों से भरा एक ट्रक असंतुलित होकर एक कार पर पलट गया। कार सवार एक युवक इस ट्रक के नीचे दो घंटे दबा रहा, आखिरकार पुलिस व आमजन के सहयोग से युवक को बाहर निकाला गया। हालांकि, युवक की तबीयत बिगड़ गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर थाना पुलिस के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे कपड़े की गांठों से भरा एक ट्रक पाली से जोधपुर जा रहा था। इस दौरान एक कार भी उसके आगे चल रही थी। कार को धांधिया निवासी सुरेश विश्नोई (३०) चला रहा था। ओवरटेक के चक्कर में ट्रक असंतुलित हो गया और कार पर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राजमार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों ने कार चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं निकला। युवक चिल्लाता रहा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन बुलवाई गई। दो घंटे बाद सुरेश को बाहर निकाला गया। उसके शरीर पर किसी प्रकार की चोटें नहीं आई। लेकिन, दम घुटने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। कपड़े की गांठे कार पर गिरने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में युवक के बच जाने से सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने जाम खुलवाया।