
पुलिस अधीक्षक ने बीस हजार चुराने वाला एएसआई को निलंबित कर दिया
भीलवाड़ा।
सुभाषनगर पुलिस ने कृषि उपज मण्डी स्थित बैंक में पैसे जमा कराने गए व्यक्ति के बैग से बीस हजार रुपए चुराने वाले सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) लादूलाल दरोगा को रविवार को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। जहां से जेल भेज दिया।
वहीं पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने एएसआई दरोगा को निलंबित कर दिया। मालूम हो, शिवनगर निवासी श्रवण लखारा शनिवार दोपहर कृषि उपज मण्डी स्थित एसबीआई बैंक में पैसा जमा कराने गया। पैसा जमा कराने के लिए कतार में लग गया। इस दौरान पीछे खड़े एएसआई ने श्रवण के बैग की चैन खोलकर बीस हजार चुरा लिए। उसे मौके से पकड़ लिया। लोगों ने पहले वहां जमकर धुनाई की। बाद में सुभाषनगर थाना पुलिस के सुपुर्द किया। उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने एएसआई को गिरफ्तार कर लिया।
बाजार बंद की अफवाहों पर नहीं दें ध्यान
गंगापुर थाना परिसर में रविवार को सीएलजी सदस्यों की एक बैठक हुई। बैठक में उपखण्ड अधिकारी राजलक्ष्मी गहलोत, पुलिस उपाधीक्षक गोवर्धलाल खटीक, थाना प्रभारी बंशीलाल पाण्डर मौजूद थे। बैठक में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा की।
साथ ही बाजार बन्द की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने तथा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखते हुए किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस को सूचित करने के लिए कहा। अधिकारियों ने थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। इस दौरान संजय रूईया, फकरू खां पठान, रूस्तम खां, कृष्णगोपाल जीनगर, गजेन्द्र माली, बंशीलाल रेगर,ओमप्रकाश चंदेल, कैलाश कोठारी, सुरेश सेन, शिवलाल जीनगर, मुकेश चंदेल, प्रकाश महता, राजेन्द्र बंसल आदि मौजूद थे।
Published on:
08 Apr 2018 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
