6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुपहिया चुराने के दो आरोपी गिरफ्तार, छह बाइक बरामद

सुभाषनगर पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर छह मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Two accused of stealing two wheelers arrested, six bikes recovered

Two accused of stealing two wheelers arrested, six bikes recovered

भीलवाड़ा. सुभाषनगर पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर छह मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

हैड कांस्टेबल सतीश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में क्षेत्र में चोरी की बाइक बेचने के फिराक में घूम रहे गुमानपुरा (कोटा) हाल रमा विहार निवासी आलोक सोनी तथा लुहारिया हाल सुभाषनगर निवासी कमालुद्दीन पठान को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक बाइक जब्त की। कोठारी नदी के निकट झाडि़यों में छिपाकर रखी छह और बाइक बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनसे चोरी की और वारदात खुलने की सम्भावना है। आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। क्षेत्र में बढ़ती चोरियों की वारदात से पुलिस परेशान थी। इसके चलते मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया। पुलिस ने फिल्डिंग बैठाई तो आरोपी हाथ आ गए। उनसे चोरी की छह बाइक बरामद की गई। दोनों बाइक चोरी बेचने की फिराक में पकड़े गए।