28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में तस्करी, 48 किलो डोडा चूरा के साथ दो ग‍िरफ्तार

मोरला बाई पास पर शुक्रवार को अफीम डोडा तस्करी कर ले जाते समय दो आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Two arrested with 48 kg of doda sawdust in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara latest hindi news

थाना क्षेत्र के मोरला बाई पास पर शुक्रवार को अफीम डोडा तस्करी कर ले जाते समय दो आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने कार जब्त कर 5 बोरी डोडा बरामद कर लिया।

हनुमाननगर।
थाना क्षेत्र के मोरला बाई पास पर शुक्रवार को अफीम डोडा तस्करी कर ले जाते समय दो आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने कार जब्त कर 5 बोरी डोडा बरामद कर लिया। इनका वजन 48 किग्रा है। जहाजपुर वृत्ताधिकारी ने मामले की जांच जहाजपुर थाना प्रभारी को सौंपी है।

READ: कॉलेजों में अब बिना विलम्ब शुल्क 5 दिसम्बर तक जमा होगा परीक्षा फार्म

हनुमाननगर थाना प्रभारी दामोदर शर्मा ने बताया कि मुखबिर से कार के जरिये तस्करी कर डोडा ले जाने की सूचना मिली। इस पर उन्होंने अमरवासी गांव से निजी कार से आरोपितों का पीछा किया। मोरला चौराहा के समीप आरोपितों ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर कार को खेत मे उतार लिया। इस दौरान पुलिस ने पीछा किया। करीब दो सौ मीटर खेत में जाकर कार गड्ढे में जाकर फंस गई। इस पर पुलिस ने तत्काल आरोपितों को दबोच लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी नाकाबंदी में पुलिस को सहयोग किया। जहाजपुर वृत्ताधिकारी ने मामले की जांच जहाजपुर थाना प्रभारी को सौंपी है।

READ: पुलिस पहरे के बावजूद उखाड़ ले गए प्रतिमा, करेड़ा में गरमाया माहौल

सांड ने किया ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला, चिकित्सालय में भर्ती कराया
भीलवाड़ा में एक सांड ने शुक्रवार को एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में करवाया भर्ती। यह अजमेर तिराहे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के रूप में था तैनात। आवारा पशुओं पर नगर परिषद नहीं दे रही है ध्यान। शहर में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है। गौरतलब है कि गत दिनो विशाल मेगामार्ट के पास एक सांड ने एक जने पर पीछे पर से हमला कर दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी।

बारावतफात को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया रूट मार्च
मांडलगढ़ बारावफात को लेकर शुक्रवार को सीएलजी की बैठक आयोजित की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि इस त्योहार के बाद अगले वर्ष से दोनों समुदाय सार्वजनिक स्थानों एवं संपत्ति पर कोई झंडी, बैनर नहीं लगाएंगे तथा नहीं किसी तरह को कोई डेकोरेशन करेंगे। इससे पूर्व कस्बे के पुरानी आबादी में बारावफात त्योहार को लेकर किए किए जा रही डेकोरेशन व झंडी बैनर लगाने आदि की अफवाहों के चलते उपखंड अधिकारी गोपाल सिंह शेखावत, पुलिस उपाधीक्ष राजेंद्र नैन, थानाधिकारी गजेंद्र सिंह एवं पुलिस जाप्ते ने रूट मार्च किया तथा मौजूद युवाओं से बातचीत की।

Story Loader