
Two children reached Tamil Nadu in bhilwara
भीलवाड़ा।
Bijolia's children reached Tamil Nadu जिले के बिजौलिया के दो बालक किसी अन्य व्यक्तियों के साथ होकर तमिलनाडु पहुंच गए थे। इसकी सूचना मिलने पर बच्चो की देखभाल एवं संरक्षण के लिए कट्स मानव विकास केन्द्र की ओर से संचालित महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना चाइल्डलाइन 1098 के प्रभारी गौरव चतुर्वेदी ने तमिलनाडु में संपर्क कर बच्चो को भीलवाड़ा लाया गया। चाइल्डलाइन टीम सदस्य हेमंत सिंह सिसोदिया एवं राजेश खोईवाल ने बच्चो को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ गिरीश पांडेय, सदस्य फारुख पठान एवं चंद्रकला ओझा के समक्ष प्रस्तुत किया।Bijolia's children reached Tamil Nadu बच्चो के परिवार वालों ने बताया कि उनके बच्चे घर से बिना बताए चले गए थे। फिर कुछ दिनों बाद बच्चो से फोन पर संपर्क हुआ तो बताया कि वे तमिलनाडु है। बच्चो के परिवार जनो ने बच्चो को वापस लाने के लिए चाइल्डलाइन 1098 पर संपर्क किया। बच्चो से बात करने पर उन्होंने बताया कि गांव के ही बड़े लड़को के साथ वो तमिलनाडु में धुमने के लिए चले गए थे। बाल कल्याण समिति एवं चाइल्डलाइन ने बच्चो को बिना बताए कहीं पर नहीं जाने के लिए समझाया एवं बच्चो को परिवार के सुपुर्द किया।
Published on:
27 Feb 2020 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
