भीलवाड़ा।
राजस्थान एसोसिएशन ऑफ मिनीमल एेेेेसेस (रामास)-2017 का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का शुक्रवार को आगाज होगा। कृष्णा हॉस्पिटल व सर्जिकल सोसायटी ऑफ भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे सम्मेलन में देशभर के सर्जन सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन में लेपरोस्कोपिक सर्जिकल एडवांसमेंट विषयों पर पैनल में सवाल-जवाब होगा।
READ: बनेड़ा में कब्रों से छेड़छाड़, मुस्लिम समाज ने किया प्रदर्शन
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. आरएस सोमाणी ने पत्रकारों को बताया कि 18 अगस्त को रात आठ बजे पूणे के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर शैलेश पुणतंबेकर की अल्ट्रा ट्रांसप्लेंमेंट विषय पर वार्ता के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। 19 अगस्त को राजीव गांधी ऑडिटोरियम में विभिन्न रोगों पर लापरोस्कोपिक सर्जिकल विषयों पर सवाल-जवाब होगा। कार्यक्रम के सचिव डॉ. कैलाश काबरा ने बताया कि दिल्ली से बीएलके हॉस्पीटल के डॉक्टर दीप गोयल, मौलाना आजाद के डॉक्टर पवनिंदरलाल, सर गंगाराम के डॉक्टर प्रवीण भाटिया, पूना के शैलेष पुणतंबेकर समेत राजस्थान के कई ख्यातनाम सर्जन विभिन्न रोगों से ग्रसित रोगियों का कृष्णा हॉस्पीटल में 12 लाइव सर्जरी करेंगे। इसका प्रसारण राजीव गांधी ऑडिटोरियम में देखा जाएगा।
READ:हड़ताल का दसवां दिन: मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया सुंदरकांड
ऑडिटोरियम में बैठे सर्जन ऑपरेशन थियएटर में मौजूद डॉक्टरों से सवाल-जवाब कर सकेंगे। डॉ. काबरा ने बताया कि करीब दो सौ सर्जन व स्त्री रोग विशेषज्ञ सम्मेलन में भाग लेंगे। सर्जिकल कांफ्रेंस की थीम मार्च अव एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी-फ्रम सेंटर टू परिफरी रखी गई है।