
भीलवाड़ा कृषि मंडी में आरके कॉलानी की तरफ निर्माणाधीन गेट।
भीलवाड़ा।
प्रदेश की सुपर ए मंडी में शुमार भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी समिति की काया पलट शुरू हो गई। यहां जिले के विभिन्न हिस्सों से किसानों, मंडी कारोबारियों व कृषि जिंस के बढ़ते दबाव को देखते हुए मंडी प्रशासन ने दो और नए प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इसी प्रकार किसानों के लिए बनाए प्लेटफार्म को खाली करने के लिए मंडी प्रशासन ने व्यापारियों को एक बार फिर नोटिस थमाया है।
प्रदेश की सुपर २७ कृषि उपज मंडी की श्रेणी में भीलवाड़ा कृषि उपज मण्डी समिति 20 मई 2016 को शुमार हो गई है। लेकिन यहां की सुविधा एवं व्यवस्था अभी भी दर्ज की नहीं है। डेढ़ साल पहले मंडी के विकास के लिए जो प्रस्ताव सरकार को भिजवाए थे, उनमें से अब कुछेक प्रस्तावों के कार्यो पर जयपुर में मुहर लगी है। इसी के चलते भीलवाड़ा मंडी में अब दो नए प्रवेशद्वार बनाए जा रहे है। ये दोनों प्रवेशद्वार आर के कॉलोनी रोड की तरफ बनेंगे। सब्जी मण्डी के लिए प्रवेशद्वार का कार्य गौतम शिक्षण संस्थान के सामने शुरू हो गया है, जबकि दूसरे प्रवेशद्वार का कार्य महेश स्कूल के सामने की तरफ बनेगा। दो नए प्रवेशद्वार के साथ ही मंडी परिसर में अब कुल चार प्रवेशद्वार हो जाएंगे। इनमें मुख्य प्रवेशद्वार मंडी कार्यालय से सटा प्रवेशद्वार रहेगा।
कब्जों को लेकर थमाए नोटिस
भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी समिति परिसर में नव निर्मित नीलामी चबूतरा (प्लेटफार्म) समेत तीनों प्लेटफार्म पर अवैध कब्जे को लेकर राजस्थान पत्रिका ने १७ जनवरी २०१७ के अंक में 'लोकार्पण से पूर्व कब्जाÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित करते हुए भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी समिति परिसर मेें बिगड़े काम के ढर्रे व लोकार्पण से पूर्व नीलामी चबूतरे पर अतिक्रमण का मामला उठाया था। इस पर मंडी प्रशासन ने ३१ व्यवसायियों के कब्जे तीन नीलामी चबूतरे पर होना माना और बाद में प्लेटफार्म पर लगी लोहे की रे***** व केनो के ढेर हटा दिए। मंडी प्रशासन अब सख्ती से तीनों प्लेटफार्म समेत अन्य प्लेटफार्मों से कब्जे हटाएगी।
मंडी का होगा विकास
भीलवाड़ा मंडी में नवनिर्मित नीलामी चबूतरों से कब्जा अब सख्ती से हटाया जाएगा, इसके लिए चिंहित व्यवसायियों को नोटिस जारी किए गए है। तय समय में ये कब्जे नहीं हटे तो मंडी प्रशासन अपने स्तर पर कार्यवाही करेगा। वही मंडी में दो और प्रवेशद्वार निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। मंडी के विकास पर अब जोर रहेगा।
महिपाल सिंह, सचिव, भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी समिति
Published on:
09 Sept 2017 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
