27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूआईटी में 3 बजे से पहले आगंतुकों के प्रवेश पर रोक

नगर विकास न्यास में अधिकारियों व कर्मचारियों से लोगों की सीधी मुलाकात दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक हो सकेगी

2 min read
Google source verification
UIT stop entry of visitors in bhilwara

UIT stop entry of visitors in bhilwara

भीलवाड़ा।

नगर विकास न्यास में अब अधिकारियों व कर्मचारियों से लोगों की सीधी मुलाकात दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक हो सकेगी। इससे पहले सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आमजन के भीतर जाने पर रोक रहेगी। यदि किसी ने निर्धारित समय से पहले कार्यालय में आकर कर्मचारियों से मिलने की कोशिश की तो उन्हें गार्ड रोक देंगे।

READ: सरकार ने अपनाया सख्त रवैया : हड़ताल पर चल रहे मनरेगा कार्मिकों को जारी किए नोटिस

विभिन्न शाखाओं से सम्बन्धित फाइलों का आदान-प्रदान भी अब सिर्फ कर्मचारियों के हाथों से होगा। कर्मियों की हाजिरी भी बायोमेट्रिक मशीन के जरिए दर्ज होगी। ये नई व्यवस्था शुक्रवार को प्रभावी रूप से लागू हो गई।
इस नई व्यवस्था के कारण शुक्रवार को कई लोग यहां तैनात होमगार्ड से भी उलझ पड़े।

READ: कला वर्ग में भी बेटियों का दबदबा कायम, बेटों से 4.4फीसदी रही आगे

नगर विकास न्यास अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल ने गत 21 मई को विभागीय बैठक में इस व्यवस्था का निर्णय किया था। अब सभी अभियंताओं, शाखा प्रभारियों को दिन में तीन से शाम छह बजे तक अपने-अपने कक्ष में मौजूद रहनेे के लिए पाबंद किया गया है। खण्डेलवाल ने फील्ड कार्य से जुड़े अभियंताओं और कर्मचारियों को सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक विभागीय और निर्माण कार्यों के मौका मुआयना करने को कहा है।

इसके बाद वे यूआईटी कार्यालय में मौजूद रहेंगे। न्यास सचिव आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि न्यास में कर्मियों की हाजिरी शुक्रवार से बायोमेट्रिक मशीन के जरिए शुरू की गई है। कर्मचारी को कार्य दिवस के दौरान बाहर जाने की स्थिति में सचिव से अनुमति लेनी होगी और शाखा रजिस्ट्रर में इसकी जानकारी भी दर्ज करनी होगी। लापरवाह कर्मियों को चार्जशीट थमाई जाएगी।


सिंगल विंडो योजना शुरू
आवास एवं भूखंड की लीज, आवंटन, पैनल्टी और ब्याज राशि जमा कराने के लिए न्यास में अब अलग से व्यवस्था की गई है। इसके लिए न्यास परिसर में आवास व भूखंड केस काउंटर तथा सिंगल विंडो खोले गए है। यहां आवंटी सुबह 9.30 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक राशि जमा करा सकेंगे। राशि निर्धारण व जमा कराने के लिए आवंटियों को अब सम्बन्धित शाखा में नहीं जाना पड़ेगा। आवंटियों और जनता की कोई राशि जमा कराने के साथ ही अन्य किसी प्रकार की कोई समस्या या शिकायत है तो वे जनसुनवाई के दौरान दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक सम्बन्धित अधिकारी व शाखा प्रभारी से मिल सकेगा।