
भीलवाड़ा में बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने आंसू गैस का गोला छोड़ा, फटने से सिपाही जख्मी
पुलिस लाइन में बुधवार सुबह बलवा पूर्वाभ्यास के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का गोला छोड़ा गया। इस दौरान गोला फटने से धमाके के साथ लगी आग और बरूद से सिपाही जख्मी हो गया। उसे झुलसी हालत में महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशाल बंसल बलवा का पूर्वाभ्यास देख रहे थे। घटना से पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक समेत आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और सिपाही के हालात जाने।
जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशाल बंसल दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण पर बुधवार को भीलवाड़ा आए। यहां पुलिस लाइन में सुबह उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के बाद बलवा का पूर्वाभ्यास हुआ। पूर्वाभ्यास में भीड़ को किसी तरह काबू में किया जाए यह एडीजे को परखना था। इस दौरान पूर्वाभ्यास में बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का गोला छोड़ा गया। आंसू गैस का गोला फट गया। उसमें से बारूद बिखरने से उसमें से निकली प्लास्टिक सिपाही सांवरमल जाट को लग गई। गोला फटने से आग भी लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। सांवरमल बलवा पूर्वाभ्यास में शामिल था। इससे उसकी पीठ का कुछ हिस्सा झुलस गया। उसे महात्मा गांधी अस्पताल के सर्जिकल गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बंसल, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू, एएसपी चंचल मिश्रा समेत अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर इलाजरत सिपाही के हालात जाने। सिपाही वर्तमान में हनुमान नगर थाने में तैनात है। निरीक्षण कर्यक्रम में उसे भीलवाड़ा बुलाया गया था। एमजीएच के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरूण गौड़ ने बताया कि सिपाही के पीठ का कुछ हिस्सा जला है। हालत खतरे से बाहर है। उसका उपचार चल रहा है।
Published on:
05 Apr 2023 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
