
23 को आप हमारे मेहमान, 25 को ना भूले मतदान
भीलवाड़ा विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता संदेश लिखा विवाह का निमंत्रण पत्र शहर में चर्चा का विषय बना है। भीलवाड़ा के व्यापारी संजय लड्ढा ने बेटी शुभांगी के विवाह के कार्ड पर मतदान का संदेश छपवाया।
23 नवंबर की शादी के कार्ड रिश्तेदारों व परिचितों को बांटे जा रहे हैं। आमंत्रण पत्र की खास बात इस पर लिखी लाइनें है- इससे लिखा है-Ò23 तारीख को आप हमारे मेहमान, 25 तारीख को ना भूले मतदान।Ó विवाह समारोह में उपहार नहीं देने और मतदान करने का संकल्प लेने की बात भी छपवाई गई है। लड्ढा का कहना था, जब बेटी ने पहली बार वोट दिया तो वो काफी खुश थी। अब उसकी खुशी को दोगुना करने का मौका मिला है- शादी और मतदान दोनों काे लेकर परिवार में उत्साह है। लोगों ने इस पहल की सराहना की है। मतदान को लेकर हर कोई संदेश देने में लगा है। राजस्थान पत्रिका की ओर से जागो जनमत अभियान चलाया जा रहा है। इससे हर कोई जुड़कर मतदान करने का संकल्प भी ले रहे है।
Published on:
15 Nov 2023 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
