12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा : सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहन और अतिक्रमण से बन रहे जाम

भीलवाड़ा शहर के हाल: प्रमुख मार्गों पर बिगाड़ रहे यातायात व्यवस्था

less than 1 minute read
Google source verification
भीलवाड़ा : सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहन और अतिक्रमण से बन रहे जाम

भीलवाड़ा : सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहन और अतिक्रमण से बन रहे जाम

भीलवाड़ा. शहर के मुख्य बाजार सहित विभिन्न मार्गों पर बेतरतीब खड़े वाहन जाम की वजह बन रहे हैं। राहगीरों की आवाजाही बाधित होती है। हालांकि नगर परिषद व यातायातकर्मी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। शहर में वाहनों की भारी तादाद से प्रमुख मार्ग व्यस्त रहते हैं। सड़क के दोनों ओर दुकानदार, होटल व खुदरा बिक्रीकर्ताओं ने सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा है। इससे आवागमन बाधित होता है और जाम की वजह बनता है। प्रभावी अंकुश नहीं होने के कारण आजाद चौक में दिन में कई बार जाम लगता है।

नगर परिषद की चुप्पी से इन अतिक्रमकारियों के हौसले बढ़ गए। कई बार दोनों तरफ से वाहनों के आमने सामने आ जाने से सड़क पर लोगों को खड़े रहने का स्थान भी नहीं मिल पाता। आजाद चौक में आवागमन का दबाव कम करने के लिए बैरिकेड्स लगा पुलिसकर्मी खड़े रहते हैं। फिर भी यहां अक्सर जाम लगता है।
यहां हालात ज्यादा खराब

आजाद चौके जैसे ही हालात सूचना केन्द्र मार्ग, सेवा सदन मार्ग, बाजार नम्बर दो, कमाल का कुंआ, बस स्टैंड, मुख्य बाजार व अन्य मार्गों पर रहता है। सेशन कोर्ट के बाहर, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल रोड समेत कई प्रमुख मार्गों पर वाहन बेतरतीब खड़ेे रहते हैं। वरिष्ठ नागरिक मंच के मदन खटोड़ समेत अन्य लोगों ने जिला कलक्टर को पत्र लिख यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की।
त्योहारी सीजन में आएगी परेशानी

15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू होंगे। फिर दीपावली व शादी समारोह का सीजन शुरू होगा। बाजारों में चहल-पहल बढ़ेगी। वाहनों का आवागमन भी बढेगा लेकिन पार्किंग की जगह नहीं होने से यह समस्या और बढ़ेगी। आजाद चौक के व्यापारियों का कहना है, मुख्य बाजार में आए दिन दोपहर में जाम लगता है। लोग आड़े टेढ़े वाहन खड़े कर देते हैं। ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।