28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फाटक पर ठहरिए का संकेत दिखते ही गति बढ़ा देते हैं चालक, ट्रेक पर अटक जाते हैं वाहन

रेलवे स्टेशन के निकटवर्ती फाटक को बंद करना गेटमैन के लिए कड़ी चुनौती साबित हो रहा है

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Vehicles stuck on the track in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

रेलवे स्टेशन के निकटवर्ती फाटक को बंद करना गेटमैन के लिए कड़ी चुनौती साबित हो रहा है। फाटक बंद होने के लिए बजर बजते ही चालक वाहनों की गति बढ़ा देते हैं

भीलवाड़ा।

रेलवे स्टेशन के निकटवर्ती फाटक को बंद करना गेटमैन के लिए कड़ी चुनौती साबित हो रहा है। फाटक बंद होने के लिए बजर बजते ही चालक वाहनों की गति बढ़ा देते हैं। रुकना नहीं पड़े, इसलिए चालक फाटक पार करने की जल्दबाजी करते हैं। इस चक्कर में कई वाहन अंदर ही फंस जाते हैं।इन्हें निकालने को गेटमैन जैसे ही फाटक को हल्का ऊपर करता है, दूसरे वाहन भी अंदर घुस जाते हैं, जिनके लिए गेटमैन को फिर फाटक खोलना पड़ता है।

READ: सल्जर लूम की कीमतें 30 प्रतिशत बढ़ी, नई मशीनों का उत्पादन कम, मांग ज्यादा

एेसे में ट्रेन के आने का समय हो जाता है और खतरा बढ़ जाता है। सैकड़ों लोग रोज एेसे ही जान जोखिम में डालकर बंद होते हुए फाटक को पार करते हैं।गुरुवार दोपहर 2 बजे एेसा ही नजारा हमारे फोटोग्राफर पंकज त्रिपाठी ने अपने कैमरे में कैद किया। हालांकि बंद फाटक पर ट्रेक पार करने पर जुर्माने का प्रावधान है लेकिन रेलवे अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते।

READ: बिना 'हथियार न्याय दिलाने मैदान में उतर रही सरकार,'पटवार सेना पीछे हटी

सर्वसमाज का कलक्टे्रट पर प्रदर्शन, पुजारी की शिकायत
भीलवाड़ा. सर्व समाज के लोगों ने गुरुवार को कलक्टे्रट पर प्रदर्शन कर पुजारी और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
लोगों ने आरोप लगाा कि पंचमुखी धाम के पीछे स्थित चारभुजा नाथ व आत्माराम धर्मस्थल है। चारभुजा नाथ मंदिर का पुजारी वहां जाने वाले लोगों से दुव्र्यवहार करते है। पूजा-अर्चना करने से रोकते है। इससे लोगों की धार्मिक भावना आहत होती है। इस बारे में एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।

भीलवाड़ा. शहर के पुर रोड स्थित एसके प्लाजा के बाहर गुरुवार दोपहर एक पेड़ गिर गया। इसके नीचे खड़ी दो कारें दब गई। कारों को नुकसान पहुंचा। वहीं एक तरफ का रास्ता अवरूद्ध हो गया। वाहनों की लम्बी कतार लग गई। जानकारी के अनुसार आजाद नगर चौराहे के निकट एसके प्लाजा के बाहर पुराना पेड़ दोपहर में धाराशायी हो गया।

जब पेड़ गिरा, तब मुख्य मार्ग पर काफी आवाजाही थी। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पेड़ गिरने से गंगापुर तिराहे की ओर आने वाला मार्ग बंद हो गया। सूचना पर प्रतापनगर पुलिस पहुंची। क्रेन मंगवा पेड़ हटवाया। एक तरफा यातायात की व्यवस्था की गई। बड़ी संख्या में लोगों का मजमा लग जाने से जाम के हालात हो गए। ( चित्र में रोड पर जाम के दौरान लगी वाहनों की लाइन और सड़क पर गिरा पेड़। )