Video:बेंगलूरु से चला खोजी श्वान चार महीने से फाइलों में अटका
राजस्थान में आपराधिक वारदात में शीर्ष 10 में शामिल भीलवाड़ा जिले की पुलिस पर सरकारी औपचारिकता भारी पड़ रही है। जिला पुलिस के लिए संगीन वारदात या आपात स्थिति से निपटने में मददगार के रूप में खोजी श्वान चार माह से फाइल में फंसा है। सीआईडी सीबी भीलवाड़ा में डॉग स्क्वाइड का पद नहीं मान रही।