19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मृतक पुलिसकर्मी का पुत्र था

उदयपुर. केवड़े की नाल में बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार हेड कांस्टेबल के पुत्र की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
bike and bolero accident udaipur

उदयपुर . केवड़े की नाल में बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार हेड कांस्टेबल के पुत्र की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि निम्बोद निवासी भूपेन्द्र पुत्र कुबेरसिंह मीणा तडक़े गांव से बाइक पर उदयपुर आ रहा था। केवड़े की नाल में पीछे से तेज गति से आई बोलेरा ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद वह खड्डे में जा गिरा।

READ MORE: PATRIKA EXPOSE: जिनके घर में खाने के दाने नहीं आखिर उनके नाम कैसे उठा लाखों रुपए का बीमा क्लेम, जानिए हकीकत

सिर में चोट लगने से बाद वह सुबह तक वहीं पड़ा रहा। उसके साथ एक अन्य मोटरसाइकिल पर जा रहा मोतीलाल मीणा डर के मारे एकबारगी भाग निकला। सुबह उसने परिजनों को बताया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया।


अस्थि विसर्जन के लिए दल हरिद्वार रवाना
उदयपुर. मेवाड़ प्रताप दल सेवा संस्थान की ओर से अशोकनगर स्थित श्मशान की गोशाला में रखी लावारिस एवं असहाय मृतकों की अस्थियों का गुरुवार को गायत्री शक्तिपीठ ने हिन्दू रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना कर हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। अस्थियों के साथ बस से असहाय परिजन भी गए।

READ MORE: उदयपुर में सरेआम हुई फायरिंग मामले में नहीं चल पाया आरोपितों का कोई पता, इमरान कूंजड़ा सहित पांच के विरुद्ध मामला दर्ज

दल के राकेश पालीवाल ने बताया कि 31 मार्च पूर्णिमा को हरकी पेढी हरिद्वार पर 21 पण्डितों के सान्निध्य में अस्थियों का गंगा में विसर्जन किया जाएगा। सांसद अर्जुनलाल मीणा, उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, हरिश राजानी ने दल के कार्यों की सराहना करते हुए केसरिया झण्डी बताते हुए बस को हरिद्वार के लिए रवाना किया।

READ MORE: PATRIKA EXCLUSIVE: स्वच्छता अभियान में जुटा उदयपुर का विवि अनुदान आयोग, गर्मी की छुट्टियों में विद्यार्थी करें गांवों की सफाई

इस अवसर पर उंकार जोशी, रमेश लालवानी, मोहनसिंह चौहान, घनश्याम चावला, नरेन्द्र सालवी, नारायणलाल चन्देरिया, शेरसिंह राठौड़, सुरेश केाटिया उपस्थित रहे।