
उदयपुर . केवड़े की नाल में बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार हेड कांस्टेबल के पुत्र की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि निम्बोद निवासी भूपेन्द्र पुत्र कुबेरसिंह मीणा तडक़े गांव से बाइक पर उदयपुर आ रहा था। केवड़े की नाल में पीछे से तेज गति से आई बोलेरा ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद वह खड्डे में जा गिरा।
सिर में चोट लगने से बाद वह सुबह तक वहीं पड़ा रहा। उसके साथ एक अन्य मोटरसाइकिल पर जा रहा मोतीलाल मीणा डर के मारे एकबारगी भाग निकला। सुबह उसने परिजनों को बताया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया।
अस्थि विसर्जन के लिए दल हरिद्वार रवाना
उदयपुर. मेवाड़ प्रताप दल सेवा संस्थान की ओर से अशोकनगर स्थित श्मशान की गोशाला में रखी लावारिस एवं असहाय मृतकों की अस्थियों का गुरुवार को गायत्री शक्तिपीठ ने हिन्दू रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना कर हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। अस्थियों के साथ बस से असहाय परिजन भी गए।
दल के राकेश पालीवाल ने बताया कि 31 मार्च पूर्णिमा को हरकी पेढी हरिद्वार पर 21 पण्डितों के सान्निध्य में अस्थियों का गंगा में विसर्जन किया जाएगा। सांसद अर्जुनलाल मीणा, उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, हरिश राजानी ने दल के कार्यों की सराहना करते हुए केसरिया झण्डी बताते हुए बस को हरिद्वार के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर उंकार जोशी, रमेश लालवानी, मोहनसिंह चौहान, घनश्याम चावला, नरेन्द्र सालवी, नारायणलाल चन्देरिया, शेरसिंह राठौड़, सुरेश केाटिया उपस्थित रहे।
Published on:
30 Mar 2018 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
