भीलवाड़ा

सरकारी स्कूल से मिल्क पाउडर ले जाते शिक्षक को ग्रामीणों ने पकड़ा, बैग से मिली पोषण सामग्री

- ग्रामीणों ने स्कूल में कराया बैग चेक, बदनपुरा स्कूल का मामला

less than 1 minute read
Jul 25, 2025
Villagers caught a teacher taking milk powder from a government school, nutritional material was found in his bag

भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र के जामोली पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बदनपुरा में उस समय हड़कंपमच गया जब स्कूल के एक शिक्षक को पोषण योजना के तहत आने वाला मिल्क पाउडर बैग में भरकर स्कूल से बाहर ले जाते ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

विद्यालय में छुट्टी के बाद करीब दोपहर एक बजे शिक्षक सचिन टाक बैग में तीन थैलियां मिल्क पाउडर डालकर स्कूल से बाहर निकल रहा था। तभी गांव के एक व्यक्ति ने उसे रोका और संदेह के आधार पर उसका बैग चेक किया। बैग खोलने पर उसमें मिल्क पाउडर की थैलियां मिली। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पूछताछ करने पर शिक्षक पहले घबरा गया और फिर सफाई दी कि वह यह सामग्री दूसरी स्कूल में सप्लाई देने ले जा रहा है। ग्रामीणों ने जब लिखित आदेश मांगा तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। स्थिति बिगड़ती देख शिक्षक वापस स्कूल में घुस गया और बैग को स्टाफ रूम में रखकर बाहर कुर्सी पर बैठ गया। घटनाक्रम का ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया। इसमें बैग खोलकर मिल्क पाउडर दिखाते हुए दृश्य कैद किए गए हैं। घटना के दौरान कई बच्चे भी उपस्थित थे। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। हालांकि राजस्थान पत्रिका इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Published on:
25 Jul 2025 09:01 am
Also Read
View All

अगली खबर