
बनेड़़ा क्षेत्र के सरदार नगर में ग्रामीणों को समझाते थानाधिकारी
बनेड़ा।
अघोषित बिजली कटौती से परेशान सरदारनगर के ग्रामीणों ने विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता को बस स्टैंड पर बंधक बना बिठा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कनिष्ठ अभियंता को ग्रामीणों से छुड़वाया। सरदार नगर ग्राम पंचायत में सुबह 4:00 बजे से बंद हुई बिजली दोपहर 3 बजे तक भी शुरू नहीं हई। इसके बाद ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंचे तथा उपखंड अधिकारी को मामले की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंचे तथा उपखंड अधिकारी को मामले की जानकारी दी। उपखंड कार्यालय में ग्रामीणों व बिजली निगम के अधिकारियों के बीच समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता गजेंद्र मीणा को सरदारनगर बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने बंधक बनाकर बस स्टैंड पर बिठा लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेईएन मीणा को ग्रामीणों से मुक्त कराया। इसके बाद ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंचे तथा उपखंड अधिकारी को मामले की जानकारी दी। उपखंड कार्यालय में ग्रामीणों व बिजली निगम के अधिकारियों के बीच समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि परेशान ग्रामीणों ने चार दिन पूर्व भी रात को ग्रिड पर प्रदर्शन कर सरदार नगर फीडर को अलग करने की मांग की थी। लेकिन विद्युत निगम के कर्मचारियों ने आश्वासन देकर ग्रामीणों को वापस भेज दिया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार सुबह 4 से वापस बिजली कटौती शुरू कर दी गई है जो अभी तक चालू नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया अगर विद्युत विभाग ऐसे ही अपनी मर्जी से बिजली कटौती करते हैं। इनका कोई समय निर्धारित नहीं है।
रात के समय होती है परेशानी
बारिश के दिनों में रात के समय बिजली कटौती से ग्रामीणों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। जीव जंतुओं के साथ ही हर समय चोरों का भय बना रहता है। तेज गर्मी व उमस से लोग बेहाल है।
Published on:
25 Aug 2017 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
