26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘वॉलीबाल का सुल्तान परिवार’, तीसरी पीढ़ी के बच्चों ने भी खेलों में जमाई धाक

वॉलीबाल का सुल्तान परिवार' के तीसरी पीढ़ी के दो सदस्य नेशनल सीनियर वॉलीबाल चैम्पियनशिप में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Volleyball Sultan family in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

वॉलीबाल का सुल्तान परिवार' के तीसरी पीढ़ी के दो सदस्य नेशनल सीनियर वॉलीबाल चैम्पियनशिप में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे

भीलवाड़ा।

'वॉलीबाल का सुल्तान परिवार' के रूप में प्रदेश में ख्याति अर्जित तिलकनगर के खटीक परिवार ने वस्त्रनगरी को एक और उपलब्धि से गौरवांवित किया है। इस परिवार की तीसरी पीढ़ी के दो सदस्य नेशनल सीनियर वॉलीबाल चैम्पियनशिप में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। परिवार की सदस्य स्मृति (डोना) केरल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबाल चैम्पियनशिप के लिए राजस्थान टीम में चयनित हुई है।

READ: 37 लाख का पैकेज ठुकराकर संयम पथ का 'ऑफर' चुना

स्मृति जिले की पहली एेसी महिला खिलाड़ी है, जिसका चयन भीलवाड़ा से सीनियर टीम के लिए हुआ है। ये चैम्पियनशिप केरल के कोजीकोडा शहर में 21 फरवरी से 28 फरवरी तक खेली जाएगी। नगर परिषद की प्रतिपक्ष नेता समदु खटीक एवं पूर्व पार्षद शिवराम (जीपी) की पुत्री स्मृति इससे पूर्व दो बार स्टेट खेल चुकी है। इसी परिवार के सदस्य एवं वॉलीबाल खिलाड़ी चन्द्र प्रकाश के पुत्र सूरज (अन्ना) का चयन भी यूथ नेशनल सीनियर चैम्पियनशिप के लिए हुआ है।

READ: सस्ते दाम में बेच रहे थे चुराए सिलेण्डर, बोगस ग्राहक भेज फांसा, तीन चढ़े हत्थे

सूरज राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। राष्ट्रीय खिलाड़ी सोहनलाल खटीक के बाद उनके पुत्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज्ञानमल खटीक के साथ ही कैलाश, चन्द्रप्रकाश, शिवराम,उमेश व मक्खन ने खेलों में धाक जमाई है। अब परिवार की तीसरी पीढ़ी से पांच खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेल रहे है।

जय सियाराम क्लब ने झूलेलाल क्लब को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की

राष्ट्रीय युवा सिंधी समाज द्वारा आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग 2018 के फाइनल में जय सियाराम क्लब ने झूलेलाल क्लब को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। सचिव कमल रामवानी ने बताया कि सुखाडिय़ा स्टेडियम में आयोजित लीग के दूसरे दिन रविवार को जय सियाराम क्लब एवं झूलेलाल क्लब में मुकाबला शुरू हुआ। जिसमें झूलेलाल क्लब ने 9 विकेट पर 107 रन बनाए, जवाब में जय सियाराम क्लब ने 14 ओवर में 111 रन बनाकर 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया । मैच के बाद हरिशेवा धाम के स्वामी मायाराम के मुख्य आतिथ्य में हुए समापन समारोह में आशीर्वचन देकर विनर टीम एवं रनर अप टीम को ट्रॉफी प्रदान की।

टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज़ अंकित मतलानी रहे। अध्यक्ष राजकुमार दरियानी ने बताया कि उदयपुर से आए राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल वरदानी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन वाधवानी ने सभी खिलाडिय़ों को ट्राफियां देकर उत्साहवर्धन किया। समारोह में राष्ट्रीय युवा सिंधी समाज के महासचिव लक्ष्मण बुलचंदानी, भीलवाड़ा सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष रमेश सभनानी, विनोद झुर्रानी, कैलाश कृपलानी, कन्हैयालाल रामवानी सहित कई लोग मौजूद रहे।