देखिए हैलीकॉप्टर से लाइव कवरेज: जांबाजों ने धर्मशाला से कैसे बचाई लोगों की जान
भारी बारिश से लाडपुरा के निकट श्यामगढ़-टहला मार्ग पर मेनाली नदी उफान पर आ गई। नदी के बीच बनी धर्मशाला में चार जने फंस गए। दोपहर में फलौदी से वायुसेना का हैलीकॉप्टर बुलवाकर पिता-पुत्र समेत चार जनों को बाहर निकाला।