21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिछले माह भेजे नहीं पानी के बिल, अब लगा रहे 20 रुपए जुर्माना

भीलवाड़ा. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अपनी गलती का भार उपभोक्ता पर डाल रहा है। विभाग ने भीलवाड़ा में पानी का दो माह का बिल एक साथ भेजा। पिछले माह के बिल पर 20 रुपए का विलम्ब शुल्क भी वसूला जबकि विभाग समय पर बिल वितरित हीं नहीं करा पाया।

less than 1 minute read
Google source verification
पिछले माह भेजे नहीं पानी के बिल, अब लगा रहे 20 रुपए जुर्माना

पिछले माह भेजे नहीं पानी के बिल, अब लगा रहे 20 रुपए जुर्माना

भीलवाड़ा. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अपनी गलती का भार उपभोक्ता पर डाल रहा है। विभाग ने भीलवाड़ा में पानी का दो माह का बिल एक साथ भेजा। पिछले माह के बिल पर 20 रुपए का विलम्ब शुल्क भी वसूला जबकि विभाग समय पर बिल वितरित हीं नहीं करा पाया।

असल में विभाग की ओर से पानी के बिल बांटने का टेंडर नहीं किया गया। इसलिए पिछले माह बिल नहीं बंटे। अब विभाग की गलती का खमियाजा उपभोक्ता जुर्माने के रूप में भुगत रहे हैं। शहर में करीब 67,610 घरेलू व कॉमर्शियल उपभोक्ता हैं। कई उपभोक्ताओं ने सरचार्ज की शिकायत विभाग में दर्ज कराई तो अधिकारी कहने लगे-अगले महीने के बिल में 20 रुपए कम आएंगे।
विभाग की सहायक अभियन्ता पूजा मौर्य ने बताया कि शहर में बिल वितरण का ठेका दिसम्बर में ही समाप्त हो गया था। अब विभागीय कर्मियों से ही बिल बंटवा रहे हैं। ऐसे में कुछ उपभोक्ताओं को दो माह का बिल मिला है। इससे अधिक राशि का बिल साथ आ गया। जिन्होंने 20 रुपए सरचार्ज के साथ राशि जमा कराई है, उनके अगले माह के बिल में 20 रुपए कम कर दिए जाएंगे। बिल जमा नहीं कराने वाले विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं। बिजयसिंह पथिक नगर के प्रशान्त मेवाड़ा व साधना रूणवाल हो या सुभाषनगर के कैलाश सेन को 20 रुपए विलंब सरचार्ज का बिल भेजा गया है।