13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरों के बाहर लगाए पानी की मीटर, रात में चोर गिरोह खोलकर ले जा रहे

चम्बल परियोजना का पानी आने के बाद जलदाय विभाग घरों में कनेक्शन पर मीटर लगवा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
water meater theft in jaipur

Water meter theft in bhilwara

भीलवाड़ा।

चम्बल परियोजना का पानी आने के बाद जलदाय विभाग घरों में कनेक्शन पर मीटर लगवा रहा है। इधर, चोर इन मीटरों को खोलकर ले जा रहे हैं। आजादनगर स्थित पन्नाधाय सर्किल के निकट गलियों में नए मीटर लगवाए गए, लेकिन रात में चोर ले गए। एक-दो मकान नहीं, बल्कि गलियों में दो दर्जन से अधिक मीटर चोरी हो चुके हैं।


विभाग की ओर से हाल ही मीटर लगाने का काम शुरू किया गया। कई घरों के बाहर मीटर लगाए गए। इनको रात में चोरी कर ले जाया जा रहा है। चम्बल परियोजना के तहत नई लाइन बिछाने और घरों तक पानी पहुंचने के बाद बिल निर्धारण के लिए मीटर लगाने की कवायद शुरू की गई है। आजादनगर में कई जगह मीटर चोरी होने से लोग परेशान हैं। इस सम्बंध में प्रतापनगर थाना पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन अब तक चोर हत्थे नहीं चढ़े हैं। इस सम्बन्ध में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता निरंजन हाडा ने बताया कि मीटर चोरी की पुलिस को शिकायत की गई है। उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा।