
Water meter theft in bhilwara
भीलवाड़ा।
चम्बल परियोजना का पानी आने के बाद जलदाय विभाग घरों में कनेक्शन पर मीटर लगवा रहा है। इधर, चोर इन मीटरों को खोलकर ले जा रहे हैं। आजादनगर स्थित पन्नाधाय सर्किल के निकट गलियों में नए मीटर लगवाए गए, लेकिन रात में चोर ले गए। एक-दो मकान नहीं, बल्कि गलियों में दो दर्जन से अधिक मीटर चोरी हो चुके हैं।
विभाग की ओर से हाल ही मीटर लगाने का काम शुरू किया गया। कई घरों के बाहर मीटर लगाए गए। इनको रात में चोरी कर ले जाया जा रहा है। चम्बल परियोजना के तहत नई लाइन बिछाने और घरों तक पानी पहुंचने के बाद बिल निर्धारण के लिए मीटर लगाने की कवायद शुरू की गई है। आजादनगर में कई जगह मीटर चोरी होने से लोग परेशान हैं। इस सम्बंध में प्रतापनगर थाना पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन अब तक चोर हत्थे नहीं चढ़े हैं। इस सम्बन्ध में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता निरंजन हाडा ने बताया कि मीटर चोरी की पुलिस को शिकायत की गई है। उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा।
Published on:
19 Mar 2019 02:33 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
