
What .. Chetan Bhagat did a great job, read
भीलवाड़ा। प्रसिद्ध उपन्यासकार एवं चिंतक चेतन भगत Chetan Bhagat के यूं तो लाखों फैन होंगे और सभी उनसे मिलना चाहते होंगे, लेकिन भीलवाड़ा में एक फैन एेसा था, जिनका दिल उन्होंने नहीं तोड़ा। शिक्षिका लक्ष्मी शर्मा भी चेतन की फैन है और उनकी रचित अंग्रेजी उपन्यासों को पंसद करती है। भगत के भीलवाड़ा Chetan Bhagat in bhilwara प्रवास के दौरान वो उनसे मिल कर उपन्यास पर ऑटोग्राफ लेना चाहती थी, लेकिन सड़क हादसे में घायल होने से वो उनसे मुलाकात नहीं कर पाई। चेतन को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मोबाइल के जरिए लक्ष्मी से बात की और जल्द स्वस्थ होने की कामना की। लक्ष्मी भी चेतन के कॉल से बेहद खुश हुई।
राजीव गांधी ऑडिटोरियम में कैरियर उत्सव में चेतन भगत के साथ ही एलेन कोटा के बृजेश माहेश्वरी ने सभी विद्यार्थियों को आने वाले देश की तस्वीर बताते हुए कहा कि बच्चे अपने कैरियर की नई उचाईयो को चुनकर अपने अभिभावकों को रिटर्न गिफ्ट देवे। समारोह के दौरान मौलिन सर व अनिल भंडारी ने भी बच्चों को मोटिवेट किया। वैज्ञानिक गोपाल जी ने भी युवाओं को भविष्य की राह चुनने में सावचेती बरतने की सलाह दी। आगामी दिन चुनौती पूर्णसंगम ग्रुप अध्यक्ष रामपाल सोनी ने कहा कि आने वाले समय में काफ ी बदलाव आने वाले हैं। विद्यार्थी इसी के अनुरूप समझ कर अपने कैरियर का चुनाव करे।
Published on:
11 Jan 2020 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
