11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शक्ति कपूर बोले- सदैव मेरे दिल के करीब रहा है राजस्थान, याद की पुरानी बातें

फिल्मी दुनियां की प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जया प्रदा व पद्मिनी कोल्हापुरे तथा प्रसिद्ध अभिनेता शक्ति कपूर शनिवार रात भीलवाड़ा आए। तीनों ने यहां मंडपिया रेलवे स्टेशन के निकट नवनिर्मित होटल के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया और रंग जमा दिया। इस दौरान उन्हें प्रशंसकों ने घेरे रखा और उनके साथ सेल्फी ली।

less than 1 minute read
Google source verification
What did Shakti Kapoor say in Bhilwara, read.....

What did Shakti Kapoor say in Bhilwara, read.....

भीलवाड़ा। फिल्मी दुनियां की प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जया प्रदा व पद्मिनी कोल्हापुरे तथा प्रसिद्ध अभिनेता शक्ति कपूर शनिवार रात भीलवाड़ा आए। तीनों ने यहां मंडपिया रेलवे स्टेशन के निकट नवनिर्मित होटल के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया और रंग जमा दिया। इस दौरान उन्हें प्रशंसकों ने घेरे रखा और उनके साथ सेल्फी ली।

यहां आयोजित कार्यक्रम में शक्ति कपूर ने कहा कि राजस्थान सदैव मेरे दिल के करीब रहा है और भीलवाड़ा के लोगों से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने जयाप्रदा के साथ की सुपरहिट फिल्म तोहफा के प्रसिद्ध डायलग आउ-ललिता के साथ ही नंदू सबका बंधू, मेरा नाम क्राइम मास्टर गोगो-आंखें निकाल कर खेलता हूं गोटियां सुना कर लोगों का दिल जीता। उन्होंने मदिरा पर भी कई चुटकले सुनाए।

मंच पर जयप्रदा ने कहा कि आपको लगता है कि शक्ति विलेन है, लेकिन इनका दिल बड़ा है। शूटिंग में यह हमारी पूरी केयर करते थे। पद्मिनी कोल्हापुरे ने भी प्यार झुकता नहीं फिल्म का सुपर हिट गीत तुमसे मिल कर ना जाने क्यू और भी कुछ याद आता है सुना कर अतिथियों का दिल जीत लिया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक केसी बाकोडिया ने भी अपने अनुभव सुनाए, वही प्रसिद्ध गायककार शादाब सबरी ने भी अपने कई लोकप्रिय गीत सुनाए। कार्यक्रम में भाजपा नेता श्रीचंद कृपलानी, महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री रामप्रसाद कदम, राजस्थानी फिल्म अभिनेता राज जांगिड, के साथ ही प्रसिद्ध उद्यमी, व्यवसायी, नेता व जानी मानी हस्ती मौजूद थी। आभार सम्पत चपलोत व मनीष बापना ने जताया।