19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

bhilwara corona updated: ऐसा क्या हुआ जो केस ही कम निकले लगे….देखिए

कोरोना का पीक खत्म, केस कम होने लगे, 1193 लोगों की जांच में 73 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, पॉजिटिविटी दर गिरकर रह गई 6 फीसदी

Google source verification

bhilwara corona updated: भीलवाड़ा . जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अब कमजोर पड़ती जा रही है। जनवरी के आखिरी सप्ताह तक रोजाना २०० से 447 मरीज मिल रहे थे। फरवरी की शुरुआत के साथ ही यह संख्या 200 से नीचे पहुंच गई है। 6 फरवरी को 129, 7 को 105, 8 को 112 और 9 फरवरी को 73 केस मिले है। तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक केस 30 जनवरी को 447 मिले थे, उस समय जिले की पॉजिटिविटी रेट एक ही दिन में 10 से बढ़कर 25 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। उस समय कोरोना का पीक चल रहा था, अब राहत भरी खबर यह है कि कोरोना का पीक मंदा होता जा रहा है। वही बुधवार को मात्र 73 संक्रमित निकले है। जो मात्र 6 प्रतिशत है।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि जिले में 1193 लोगों की जांच में बुधवार को 73 व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले हैं।bhilwara corona updated: ऐसे में जिले में कोरोना पॉजिटिविटी दर गिरकर 6 फीसदी रह गई है। इन रोगियों में सर्वाधिक 12 रोगी सुवाणा कस्बे में निकले हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार इन 73 रोगियों में आसींद 3, बनेड़ा 2, बापूनगर 6, चंद्रशेखर आजादनगर 5, जहाजपुर 5, काशीपुरी 4, कोटड़ी 1, मांडल 4, मांडलगढ़ 7, पुर 2, सांगानेरी गेट 3, सांगानेर 8, शाहपुरा 3, शास्त्रीनगर 5, सुभाषनगर 3, सुवाणा 12 व्यक्ति संक्रमित निकले हैं। bhilwara corona updated: चावला ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर का असर कम हुआ है, लेकि खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में सभी को कोरोना गाइड लाइन की पालना करनी होगी।

कारोई. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कस्बे में जांच टीम ने 3 दुकाने से पैकिंग व खाद्य सामग्री की जांच करते हुए नमूने लिए। वही इन दुकानों से एक्सपायरी तारीख की कॉलड्रिंक, रसगुल्ले व केसर बाटी को नष्ट करवाया। सभी को साफ सफाई के निर्देश दिए। जांच टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह राणावत, तहसीलदार देवी चंद बलाई, एसएचओ मूलचंद वर्मा, गिरदावर राजेश जेठानी, पटवारी अशोक विश्नोई व पुलिस टीम मौजूद रही।