2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धरती पुत्रों की कौन सुने, नीलामी चबूतरों पर कब्जे से वक्त से पहले दीवाली की छुट्टी

जिले के विभिन्न हिस्सों से कृषि जींस की बंपर आवक इस कदर हुई की भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में नीलामी कारोबार को रोकना पड़ गया। नीलामी चबूतरों पर स्थानीय व्यापारियों के कब्जे के चलते एेसे हालात बने है। भीलवाड़ा मंडी प्रशासन ने अतिक्रमियों को हटाने के बजाए नीलामी कारोबार को रोकते हुए जिले के विभिन्न हिस्सों से आने वाले किसानों को वक्त से पहले दीपावली की छुट्टी मनाने को मजबूर कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Who listened to the sons of the earth, Diwali holiday ahead of time on the auction platforms

Who listened to the sons of the earth, Diwali holiday ahead of time on the auction platforms

भीलवाड़ा । जिले के विभिन्न हिस्सों से कृषि जींस की बंपर आवक इस कदर हुई की भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में नीलामी कारोबार को रोकना पड़ गया। नीलामी चबूतरों पर स्थानीय व्यापारियों के कब्जे के चलते एेसे हालात बने है। भीलवाड़ा मंडी प्रशासन ने अतिक्रमियों को हटाने के बजाए नीलामी कारोबार को रोकते हुए जिले के विभिन्न हिस्सों से आने वाले किसानों को वक्त से पहले दीपावली की छुट्टी मनाने को मजबूर कर दिया।


भीलवाड़ा मंडी में इस बार अतिवृष्टि के हालात के बावजूद जिले के विभिन्न हिस्सों से मक्का की बम्पर आवक हो रही है। यहां मंडी परिसर में चबूतरो पर अवैध कब्जा होने से किसानों को कृषि जींस रखने के लिए जगह ही नहीं मिल रही है।

भीलवाड़ा व्यापार खाद्यान्न संघ अध्यक्ष मुरली इनाणी ने बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों से मक्का समेत विभिन्न कृषि जींस की आवक लगातार बनी हुई है। मंडी परिसर स्थित नीलामी चबूतरो पर स्थानीय व्यापारियों ने अपना कारोबार का सामान रखे हैं, ऐसे में यहां माल का लदान संभव नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकार मंडी परिसर में कई स्थानों पर निर्माण कार्य एवं सफ ाई होने से भी सड़कों पर कृषि जींस रखना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में मंडी परिसर में नीलामी कारोबार गुरुवार से ही बंद कर दिया गया, जोकि 4 नवंबर तक पूर्णता बंद रहेगा। जिले के विभिन्न हिस्सों से आने वाले किसानों को कहा गया कि वे अपनी उपज फिलहाल भीलवाड़ा नहीं लाए और दीपावली मनाए।