बालिकाओं ने क्यों रखा उपवास
पाश्र्वनाथ भगवान का मोक्षकल्याणक मनाया

भीलवाड़ा।
दिगम्बर जैन समाज की ओर से रविवार को पाश्र्वनाथ भगवान का मोक्षकल्याणक, नेमिनाथ भगवान का जन्म व तप दिवस मनाया। मंदिरों में अभिषेक, शान्तिधारा व पूजा की गई, वहीं बालिकाओं ने उपवास रखा।
आरके कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया कि रविवार को पांच लोगों ने अभिषेक, व शान्तिधारा व पूजा-अर्चना की गई। कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर में पांच-सात लोग ही पहुंचे।
मेन सेक्टर शास्त्रीनगर स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पाश्र्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याण के अवसर पर शांतिधारा व अभिषेक किया। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने बताया कि जिनेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार एवं मृदुल पाटनी, माणकचंद, अशोक कुमार, प्रवीण कुमार, कमल व अशोक बडज़ात्या ने शान्तिधारा की।
आमलियों की बारी चतुर्मुखी पारसनाथ कल्पद्रुम मंदिर में सुबह ५ बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। मोक्ष कल्याणक होने से चतुर्मुखी पाश्र्वनाथ भगवान पर भी शांति धारा की गई। १8 परिवारों के सदस्यों ने शांतिधारा करवाई। मोहनलाल गदिया, रतन लाल सोनी, निहालचंद अजमेरा, नरेश पाटोदी, निर्मल लुहाडिय़ा, नरेश अजमेरा, विमल टोंग्या, महावीर सेठी, अशोक सेठी, मानक चंद गोधा, पवन कोठारी, प्रकाश शाह ने शांतिधारा की। पवन अजमेरा ने बताया कि निर्वाण लड्डू अंजना देवी पाटोदी, नरेश अजमेरा ने चढ़ाया।
मुनि मिश्रीमल व रूपमुनि की जयन्ती कार्यक्रम आज से
भीलवाड़ा. मुनि मिश्रीमल की १३०वीं जयन्ती व रूपमुनि की ९७वीं जयन्ती व द्वितीय पुण्य स्मृति दिवस को लेकर आठ दिवसीय कार्यक्रम शास्त्रीनगर अंहिसा भवन में प्रवर्तक सुकनमुनि के सान्निध्य सोमवार से होंगे।
संघ अध्यक्ष अशोक पोखरणा ने बताया कि सोमवार को रूपमुनि की द्वितीय पुण्यस्मृति दिवस पर नवकार महामंत्र जाप के अलावा जीवदया व बीमार असहायों की सेवा की जाएगी। सुकनमुनि रूपमुनि का गुणगान कर श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे। मंगलवार को दया एवं सामायिक, 29 को अहिंसा पर्यावरण दिवस, 30 व 31 जुलाई व 1 अगस्त को तेलातप की आराधना व महामंत्र नवकार जाप, 2 अगस्त को मुनि मिश्रीमल की जयंती पर जनसेवा, व्यसनमुक्ति गुरु अनुमोदना दिवस तथा 3 अगस्त को शांति जाप तथा संभाव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। आठ दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सुकनमुनि ऑनलाइन प्रवचन देंगे।
तेरापंथ सभा कार्यकारिणी शपथ ग्रहण
पुर. साध्वी साधना के पावन सान्निध्य में तेरापंथ सभा पुर की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण हुआ। मेवाड़ कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फतावत ने सभा अध्यक्ष सुरेशकुमार सिंघवी, मंत्री सुरेंद्र बोरदिया, उपाध्यक्ष चंद्रसिंह नाहटा, कोषाध्यक्ष शांतिलाल सिंघवी, सहमंत्री निर्मल सिंघवी, प्रचार मंत्री लादूलाल चोरडिय़ा, संगठन मंत्री राजेन्द्र मेहता, प्रभारी मंत्री राकेश सिंघवी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। साध्वी साधना ने प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। पत्र का वाचन कॉन्फ्रेंस कार्यसमिति सदस्य भगवतीलाल बोरदिया ने किया। कॉन्फ्रेंस वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलवंत रांका ने विचार व्यक्त किए।
श्रद्धाजंलि अर्पित
भीलवाड़ा. अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवासंघ मुंबई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश वैष्णव के निधन पर वैष्णव समाज छात्रावास में महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा रामावत ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला अध्यक्ष हरीश वैष्णव व विजय रामावत, गजानन्द वैष्णव ने विचार व्यक्त किए।
...........
भैरूनाथ के चढ़ाया चोला
भीलवाड़ा. पंचमुखी मोक्षधाम स्थित मसानिया भेरु नाथ मंदिर में भैरूनाथ का बाघंबर का चोला चढ़ाया गया। मंदिर विकास समिति अध्यक्ष रविकुमार खटीक ने बताया कि सावन में भगवान भैरवनाथ का नित दिन रुद्राभिषेक किया जाता है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज