23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज के नाम पर मांगेंगे टिकट

अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की कार्यसमिति की बैठकराष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया सामाजिक एकजुटता का संदेश

Google source verification

भीलवाड़ा. अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की कार्यसमिति की बैठक रविवार को अग्रवाल भवन में हुई। इसमें तय हुआ कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज दोनों प्रमुख दलों से टिकट मांगेगा। फेडरेशन अपनी ताकत सड़क पर नहीं बल्कि एकजुटता से दिखाएगा।

 

फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि पहले हमने अग्रवाल के नाम पर टिकट मांगे थे। यह गलती थी, जिसे अब दोहराएंगे नहीं। तब हम समाज के आधार पर बंट गए थे। राजनीतिक दल जाति के आधार पर टिकट बांटते हैं। दुर्भाग्य है कि हम जैन, माहेश्वरी, अग्रवाल, खण्डेलवाल में बंटकर संख्या बल से पिछड़ गए। अब गलती सुधारेंगे व वैश्य समाज के नाम पर ही टिकट मांगेंगे। उत्तर प्रदेश में भी वैश्य समाज ने भाजपा, कांग्रेस, बसपा तथा सपा से 65-70 टिकट मांगे थे, लेकिन 35 टिकट मिले। उनमें 27 विधायक चुने गए। फेडरेशन किसी दल से जुड़ा नहीं है। इसमें सभी दलों के लोग हैं।
कनाड़ा में भी होगी शाखा
अग्रवाल ने कहा कि फेडरेशन आईएएस व आरएएस की तैयारी के लिए एक लाख रुपए तक की मदद देगा। समाज में लड़कियां कम होने को लेकर जागृति लाएंगे। फेडरेशन की शाखाएं हांगकांग, दुबई, नेपाल, थाईलैंड, और अमरीका में भी हैं। जल्द कनाड़ा में भी शाखा खोलेंगे। ने जा रहे है। दामोदर अग्रवाल ने स्वागत व अकुंर बोरदिया ने अतिथियों का परिचय दिया।