
नगर विकास न्यास पालड़ी में शहर की अभी तक की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी लांच की जाएगी।
भीलवाड़ा।
वस्त्रनगरी को आगामी तीस दिन में तीन बड़ी सौगातें मिलेगी। पहली सौगात सांगानेर में मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई इसी नए शिक्षा सत्र में शुरू होगी। दूसरी बड़ी सौगात अजमेर के आदर्शनगर से चित्तौडग़ढ़ के डेट रेलवे स्टेशन के बीच विद्युतीकरण के काम की टेस्टिंग का काम पूरा हो गया है। अब इस ट्रैक पर कुछ दिन मालगाड़ी चलेगी और फिर यात्री गाड़ी शुरू होगी। इसी प्रकार नगर विकास न्यास पालड़ी में शहर की अभी तक की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी लांच की जाएगी।
15 से पहले मालगाड़ी
दरअसल अजमेर रेल खंड में संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के दौरान नए विद्युतीकृत रेल मार्ग पर उभरी सारी खामियां रेलवे ने दूर कर ली है। आदर्शनगर से डेट के बीच पावर सप्लाई पूरी तरह से फिट है।
फाल्ट की समस्या भी दूर हो चुकी है। भारतीय रेलवे बोर्ड की तकनीकी कमेटी की शर्त के अनुसार ३० जून से पहले नए रेल मार्ग पर मालगाड़ी के साथ ही यात्री ट्रेन संचालित करना अनिवार्य है। एेसे में अजमेर रेल मण्डल ने १५ मई से पहले यहां मालगाड़ी चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। ये सागातें मील का पत्थर साबित होगी।
अगस्त में पढ़ाई की तैयारी
मेडिकल कौसिंल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की बैठक बुधवार को दिल्ली में हुई। इसमें भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज को इसी वर्ष नए शिक्षा सत्र में शुरू करने की रिपोर्ट पेश हुई। माना जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज की मौजूदा व्यवस्था को लेकर एमसीआई ने संतोष जताया है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश पाठक ने बताया कि एमसीआई की हरी झंडी मिलने का इंतजार है। कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर व फैकल्टी का कार्य पूर्ण हो चुका है। उपकरण व फर्नीचर भी तुरन्त लग जाएंगे। अगस्त में मेडिकल की पढ़ाई के लिए हमारी तैयारी पूरी है।
महानगर की तर्ज पर पालड़ी में कॉलोनी
भीलवाड़ा में नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने पालड़ी में वस्त्रनगरी की अभी तक की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी बसाने की तैयारी कर ली है। न्यास अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल ने बताया कि ये कॉलोनी दो हजार बीघा क्षेत्र में होगी। पहले चरण में यहां तीन हजार आवासों के लिए भूखंड आवंटित किए जाएंगे। खंडेलवाल की मानें तो यह आवंटन विभिन्न आय वर्ग के आधार पर होंगे। यूआईटी का दावा है कि पालड़ी स्थित इस कॉलोनी का विकास महानगर की तर्ज पर किया जाएगा। इसमें विभिन्न तरह की सुविधाएं होगी। इसकी तैयारी की जा रही है।
Published on:
27 Apr 2018 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
