22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब की दुकान पर ठोका ताला, आबादी क्षेत्र में दुकान खोलने से थे खफा

वार्ड नम्बर 11 के वार्डवासियों ने शनिवार को आबादी क्षेत्र के बीच स्थित शराब दुकान पर ताला ठोक दिया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Wine store imposed lock in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

वार्ड नम्बर 11 के वार्डवासियों ने शनिवार को आबादी क्षेत्र के बीच स्थित शराब दुकान पर ताला ठोक दिया

शाहपुरा।

वार्ड नम्बर 11 के वार्डवासियों ने शनिवार को आबादी क्षेत्र के बीच स्थित शराब दुकान पर ताला ठोक दिया। लोगों ने प्रदर्शन करते हुए आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों को समझाकर मामला शांत करवाया। इसके बाद लोग उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां उपखंड अधिकारी नहीं मिलने पर सोमवार को उचित कार्रवाई का आश्वास देने के बाद लोग माने।

READ: प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब जसोदा बेन को भी भाया मेनाल जलप्रपात


भाजपा युवा मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल रईस शेख ने बताया कि बस-स्टैंड के पास नई आबादी क्षेत्र में जहां दिन व रात में महिला बच्चे पुरूषों को हरदम आना जाना व निकलना होता है। उस क्षेत्र में आबकारी विभाग ने वार्डवासियों के विरोध के बाद भी वहां शराब की दुकान आवंटित कर दी। जिसे लेकर शनिवार को भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष रमेश मारू, पार्षद सद्दीक पठान, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अब्दुल रईस शेख की अगुवाई में नई आबादी क्षेत्र के महिला व पुरूषों ने लामबंद होकर शराब की खुली दुकान पर बाहर से ताला लगा दिया।

READ: जाति पता चलने पर बाल नहीं काटने का मामला: पोटला में बंद रहे बाजार, बाजार में सफाई करने नहीं पहुंचे सफाईकर्मी

मामले के तूल पकडने पर चौकी प्रभारी जगदीश चन्द्र मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली। इस बात की शिकायत करने वार्डवासी उपखण्ड अधिकारी खेमाराम यादव के पास पहुंचे जहां यादव बाहर होने से सोमवार को शराब की दुकान का निस्तारण करने के लिए आश्वाशित किया। समझाईस के बाद लोग माने। इस मौके पर इरफान रंगरेज, मो. रफीक, सत्तार मंसूरी, जावेद, मुकीम, नवल कुमार, सायर देवी,रफीक पठान सहित कई वार्डवासी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि आबादी श्रेत्र में खोली गई शराब की दुकान का पूर्व में भी काफी विरोध एवं धरना प्रदर्शन के बाद वहां से दुकान हटाई गई थी। आबकारी विभाग द्वारा पुन: शराब की दुकान आवंटित करने को लेकर आबादी क्षेत्र के लोगों ने आज जम कर प्रदर्शन करते हुए शराब की दुकान पर तालाबंदी की।