18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पीकर बारातियों का हंगामा, वधू पक्ष ने टोका तो बिन दुल्हन लौटी बारात

झोपडि़या गांव में बारातियों ने शराब पीकर हंगामा कर दिया तथा गाली-गलौच कर बिना दुल्हन के बारात ले गए

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Without bride returned procession in bhilwara, latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi,Latest hindi news in bhilwara, Bhilwara latest hindi news

मंगरोप क्षेत्र के झोपडि़या गांव में गत दिनों मण्डप में बारातियों ने शराब पीकर हंगामा कर दिया। वधू पक्ष के लोगों ने उनको टोका तो विवाद बढ़ गया। बाराती गाली-गलौच कर बिना दुल्हन के बारात ले गए।

मंगरोप।

मंगरोप क्षेत्र के झोपडि़या गांव में गत दिनों मण्डप में बारातियों ने शराब पीकर हंगामा कर दिया। वधू पक्ष के लोगों ने उनको टोका तो विवाद बढ़ गया। बाराती गाली-गलौच कर बिना दुल्हन के बारात ले गए। इस सम्बंध में वधू पक्ष ने मंगरोप थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामले को परिवाद में रखा। पुलिस पता कर रही है कि मामला शराब पीकर हंगामे को लेकर हुआ या बात कुछ और है।

READ: 40 हजार की रिश्वत लेते वनकर्मी गिरफ्तार, भीलवाड़ा एसीबी टीम की बेंगू में कार्रवाई


पुलिस के अनुसार बनेड़ा क्षेत्र के माताजी का खेड़ा से 11 दिसम्बर को झोपडि़या बारात पहुंची। रात में शादी की रस्में चल रही थी कि कुछ बाराती शराब पीकर मण्डप आ गए। मण्डप में हंगामा करने लगे। इस पर वधू पक्ष ने उनको टोका तो बदसलूकी करने लग गए। वधू पक्ष से गाली-गलौच तक की गई। इससे हंगामा खड़ा हो गया। कुछ लोगों ने समझाने का भी प्रयास किया। लेकिन नशे में धुत्त बाराती हंगामा करते रहे। उसके बाद बिना दूल्हन के बारात लौट गई। वधू पक्ष ने दो दिन बाद रिपोर्ट थाने पर दी है।

READ: जॉब के नाम पर भोपाल की किशोरी को भीलवाड़ा बुलाकर देह व्यापार में धकेला

दुर्घटनाग्रस्त कार से बरामद डोडा चूरा तस्करी का आरोपित गिरफ्तार

माण्डल थाना पुलिस ने साढ़े पांच माह पूर्व दुर्घटनाग्रस्त कार से बरामद डोडा चूरा तस्करी के मामले में गुरुवार रात को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि कापरड़ा (जोधपुर) निवासी अशोक कुमार विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि गत 27 जून को माण्डल-कोलीखेड़ा मार्ग पर मोटरसाइकिल पर माण्डल अस्पताल में उपचार कर मोटरसाइकिल पर लौट दम्पती को टक्कर मारते हुए कार पलट गई। दुर्घटना के बाद कार में सवार तीन जनें वाहन छोड़कर भाग गए। माण्डल पुलिस ने बाद में कार से 21 किलो डोडा चूरा बरामद किया था। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया था।