28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंदूक साफ करते समय फायर से महिला की मौत, पुलिस ने रूकवाया अंतिम संस्कार

हाथीपुरा में बंदूक साफ करते समय फायर होने से महिला की मौत हो गई

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Woman died gun fire in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara

मांडल थाना क्षेत्र के क्षेत्र के हाथीपुरा गांव में बुधवार को बंदूक साफ करते समय फायर होने से महिला की मौत हो गई।

माण्डल।

क्षेत्र के हाथीपुरा गांव में बुधवार को बंदूक साफ करते समय फायर होने से महिला की मौत हो गई। परिवार अंतिम संस्कार करने की तैयारी में था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रूकवा दिया। शव माण्डल स्थित मोर्चरी में रखवाया गया। माण्डल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ: युवक की हत्‍या, बिजली के पोल से बंधा मिला शव

थानाप्रभारी दिनेश कुमावत के अनुसार शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि हाथीपुरा निवासी भंवरकंवर (३०) पत्नी भगवानसिंह की बंंदूक से हुए फायर में छर्रे लगने से मौत हो गई। सूचना से पुलिस महकमा हरकत में आ गया। पुलिस उपाधीक्षक चंचल मिश्रा व थानाप्रभारी कुमावत मौके पर पहुंचे। अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने अंतिम संस्कार रूकवा कर शव को माण्डल स्थित मोर्चरी में रखवाया। सीआई कुमावत के अनुसार मृतका के बड़लियास स्थित पीहर पक्ष को सूचना दी। पुलिस के अनुसार भंवरकंवर और उसकी छोटी बहन की एक ही घर में शादी हुई थी।

READ: पिता ने अपने दो बेटों सहित खाया जहर, तीनों की हालत बिगड़ी

बहन से पूछताछ, साफ करते समय दबा ट्रिगर
पुलिस ने मृतका की बहन से पूछताछ की तो सामने आया कि रोजड़ों को भगाने के लिए बंदूक रखी थी। बंदूक में छर्रे भरे थे। मृतका का पति भगवानसिंह बंदूक साफ कर रहा था। इस दौरान साफ करते समय बंदूक पलंग से टकरा गई। इससे फायर हो जाने से निकट ही बैठी भंवरकंवर के गले में छर्रा लगा। इससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। रात में पीहर पक्ष के लोग माण्डल पहुंच गए। वहां घटनाक्रम की जानकारी ली।

एक ही घर में हुई थी दो बहनों की शादी
पुलिस के अनुसार भंवरकंवर और उसकी छोटी बहन की एक ही घर में शादी हुई थी। पुलिस ने मृतका की बहन से पूछताछ की तो सामने आया कि रोजड़ों को भगाने के लिए बंदूक रखी थी। बंदूक में छर्रे भरे थे। मृतका का पति भगवानसिंह बंदूक साफ कर रहा था। इस दौरान साफ करते समय बंदूक पलंग से टकरा गई। इससे फायर हो जाने से निकट ही बैठी भंवरकंवर के गले में छर्रा लगा।

Story Loader