
Woman suicide in bhilwara
काछोला।
क्षेत्र के झंझोला गांव में शराबी पति की प्रताडऩाओं से तंग महिला ने बाड़े में जाकर फंदा लगाकर जान दे दी। तीन दिन बाद बुधवार को उसका शव लटका मिला। बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि झंझोला का सोहनलाल सेन शराब का आदी है। आए दिन शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता। बचाव में आए बच्चों को भी पीटता था। 30 अप्रेल की रात सोहनलाल शराब पीकर घर आया। विवाहित पुत्र लोभचंद से उसकी कहासुनी हो गई। सोहनलाल लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो गया। इस पर लोभचंद पिता से नाराज होकर अपने बच्चों को लेकर ससुराल चला गया।
पीछे लोभचंद की मां लाड देवी (45) थी। बेटे के जाने के बाद सोहनलाल पत्नी से उलझ गया। उससे मारपीट शुरू कर दी। गुस्से में सोहन फिर खेत पर सोने के लिए चला गया। उधर, लाड देवी भी पुराने मकान पर चली गई। वहां बने एक कमरे में कड़े पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पीहर जानकर दिया नहीं ध्यान
1 मई को नशा उतरने के बाद सोहन घर पहुंचा तो पत्नी नहीं मिली तो सोचा कि पीहर भगुनगर गई होगी। इस बीच बुधवार को लोभचंद घर लौटा तो मां नहीं मिली। पिता ठेके पर शराब पीते मिला। वह मां को तलाशते पुराने मकान पहुंचा। वहां कमरा अंदर से बंद था, जंगले से झांका मां कड़े पर लटकी दिखी। लोभचंद की चीख सुन पड़ोसी आए। पुलिस भी पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से शव उतारा। तीन दिन पुराना हो जाने से शव सडांध मार रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया। लोभचंद ने पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कराया।
Published on:
02 May 2018 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
