
नई शाम की सब्जी मण्डी में गुरुवार शाम को तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स की छत पर चढ़कर कांच को ठीक कर रहे श्रमिक की नीचे गिरने से मौत हो गई। मृलत: उत्तरप्रदेश के रहने वाले श्रमिक के परिजनों के आने के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया।
जानकारी के अनुसार नई शाम की सब्जी स्थित आनंद अपार्टमेंट की छत पर चढ़कर मूलत उत्तरप्रदेश के जोनपुर हाल सिरकी मोहल्ला निवासी सूरज चौहान (22) शीशे रिपेयर कर रहा था। इस दौरान गश खाकर तीन मंजिल से नीचे गिर गया। इससे सिर में गहरी चोट लगने से उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया। इस पर सूरज को निजी चिकित्सालय ले जाया गया। वहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर उसके गांव में परिजनों को सूचना दी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
