
पुलिस को मिले हाईटेक वाहन, जिसके चारों ओर लगे कैमरों से होगी निगरानी
भीलवाड़ा लिस बेड़े में अत्याधुनिक तकनीक से लैस एक दर्जन से अधिक वाहन भीलवाड़ा पहुंचे हैं। सीसीटीवी से युक्त वाहन से भीड़-भाड़ वाले इलाके और मुख्य चौराहों पर नजर रखी जा रही है। वीआइपी मूवमेंट और कानून-व्यवस्था दुरस्त रखने पर बेहतर ढंग से निगरानी करने वाले वाहन के चारों तरफ कैमरे लगे हैं ताकि 360 डिग्री की हर गतिविधि कैद हो सके। ये कैमरे अभय कमांड से जुड़े हैं। पुलिस कंट्रोल रूम में बैठकर बड़ी घटना, दुर्घटना की लाइव तस्वीर देखी जा रही हैं। यह 112 डायल वाहन भी कहा जाता है। जिला पुलिस के बेड़े में कुल 13 वाहन मिले हैं। जिला मुख्यालय पुलिस को मिले हाईटेक वाहन ऐसे स्थानों पर अधिक उपयोगी होंगे, जहां पहले से सीसीटीवी नहीं लगे हैं।
24 घंटे रिकॉर्डिंग, एक माह सुरक्षित रहेगी
इस वाहन में 24 घंटे रिकाॅर्डिंग चालू रहेगी। इसके लिए 500 जीबी डाटा स्टोर की व्यवस्था है। एक महीने तक रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जा सकेगी। इस वाहन को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। इससे गाड़ी कहीं भी जाए लाइव रिकार्डिंग कंट्रोल रूम पर बैठकर देखी जा सकती है। यह वाहन जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में भेजा जा सकेगा। वरिष्ठ अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठकर किसी भी गतिविधि पर नजर रख सकेंगे और बिना घटना स्थल जाए हालात पर काबू करने की रणनीति बना और अमल में ला सकेंगे।
112 डायल करने पर तुरंत मदद
अपराध पर लगाम लगाने व पीडि़त को तुरंत सहायता के लिए शहर कोतवाली पुलिस को दो 112 डायल वाहन मिले है। 112 नंबर डायल करने पर पीडित को पुलिस की तत्काल मदद मिलेगी। इससे कोई भी व्यक्ति किसी भी संकट में पुलिस से तत्काल मदद प्राप्त कर सकेगा। इस नंबर पर जानकारी देने के बाद अत्याधुनिक संसाधनों से लैस वाहन से पुलिसकर्मी लोकेशन पर पहुंचकर पीडि़त की मदद कर सकेंगे। दोनों वाहन मेडिकल किट, अग्निशमन यंत्र, रस्सा, हेलमेट और हथियार से लैस होंगे।
इनको मिले वाहन
पुलिस उप अधीक्षक (शहर) देशराज गुर्जर ने बताया कि जिला पुलिस को कुल 13 वाहन मिले है। इनमें से 2-2 शहर कोतवाली, भीमगंज, सुभाषनगर को मिले है। तीन प्रतापनगर थाना, पुर, मंडपिया, नानकपुरा तथा सवाईपुर को एक-एक वाहन मिले है। ये सभी वाहन तीन जीपीएस से जुड़े होंगे। पहला वाहन, दूसरा कैमरा तथा तीसरा जीपीएस डायल 112 से जुड़ा होगा।
Published on:
23 Dec 2023 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
