31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में सीट को लेकर विवाद, युवक से मारपीट, स्टेशन पर लगाया जाप्ता

जयपुर से हैदराबाद जा रही ट्रेन में अजमेर से चढ़े एक पक्ष के लोगों ने सीट को लेकर रविवार शाम एक युवक से मारपीट की। यहीं नहीं, युवक को ट्रेन से फेंकने का प्रयास भी किया।

less than 1 minute read
Google source verification
young_man_was_beaten_up_in_dispute_over_a_seat_in_train_going_from_jaipur_to_hyderabad.jpg

भीलवाड़ा। जयपुर से हैदराबाद जा रही ट्रेन में अजमेर से चढ़े एक पक्ष के लोगों ने सीट को लेकर रविवार शाम एक युवक से मारपीट की। यहीं नहीं, युवक को ट्रेन से फेंकने का प्रयास भी किया। इससे कोच में हंगामा हो गया। युवक को भीलवाड़ा उतरना था। इसका पता चलने पर भीलवाड़ा पुलिस के आला अधिकारी और जाप्ता स्टेशन पहुंचा। कोच से छह जनों को हिरासत में लिया। रेलवे चौकी पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर बिना नम्बरी एफआईआर काटकर अजमेर भेजी है। आरोपियों को जीआरपी थाना अजमेर के सुपुर्द किया जाएगा।


यह भी पढ़ें : दहेज प्रताड़ना से तंग आकर चार मासूम बच्चों और मां ने की आत्महत्या, पति पर केस दर्ज

जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा निवासी गोपाललाल शर्मा बेटी को जयपुर छोड़ने गए थे। दोपहर जयपुर-हैदराबाद ट्रेन में चढ़े। ट्रेन शाम को अजमेर पहुंची, जहां महाराष्ट्र के 10-15 लोग सवार हुए। सीट पर बैठने को लेकर उनका गोपाल से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने गोपाल से चलती ट्रेन में मारपीट की। आरोप है कि उसे ट्रेन से नीचे फेंकने का प्रयास किया। इस दौरान कोच में सवार अन्य लोगों ने बीच बचाव किया।


यह भी पढ़ें : तीन साल से थी मोहब्बत, तीन सेकंड्स में कर दी हत्या, वजह जानकर हर कोई हैरान

गोपाल ने अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी भीलवाड़ा में एक जनप्रतिनिधि को दी। इससे भीलवाड़ा पुलिस हरकत में आ गई। एएसपी चंचल मिश्रा, कोतवाली प्रभारी पुष्पा कासौटिया समेत जाप्ता ट्रेन आने से पहले स्टेशन पहुंच गया। जीआरपी व आरपीएफ जवान भी वहां पहुंचे। कोच को घेरकर झगड़ कर रहे लोगों को बाहर निकाला गया। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को स्टेशन पर देखकर यात्री एकबारगी दंग रह गए। पुलिस ने छह जनों को हिरासत में लिया। गोपाल ने मारपीट की रिपोर्ट जीआरपी को दी।