दहेज प्रताड़ना से तंग आकर चार मासूम बच्चों और मां ने की आत्महत्या, पति पर केस दर्ज
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा निवासी गोपाललाल शर्मा बेटी को जयपुर छोड़ने गए थे। दोपहर जयपुर-हैदराबाद ट्रेन में चढ़े। ट्रेन शाम को अजमेर पहुंची, जहां महाराष्ट्र के 10-15 लोग सवार हुए। सीट पर बैठने को लेकर उनका गोपाल से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने गोपाल से चलती ट्रेन में मारपीट की। आरोप है कि उसे ट्रेन से नीचे फेंकने का प्रयास किया। इस दौरान कोच में सवार अन्य लोगों ने बीच बचाव किया।
तीन साल से थी मोहब्बत, तीन सेकंड्स में कर दी हत्या, वजह जानकर हर कोई हैरान
गोपाल ने अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी भीलवाड़ा में एक जनप्रतिनिधि को दी। इससे भीलवाड़ा पुलिस हरकत में आ गई। एएसपी चंचल मिश्रा, कोतवाली प्रभारी पुष्पा कासौटिया समेत जाप्ता ट्रेन आने से पहले स्टेशन पहुंच गया। जीआरपी व आरपीएफ जवान भी वहां पहुंचे। कोच को घेरकर झगड़ कर रहे लोगों को बाहर निकाला गया। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को स्टेशन पर देखकर यात्री एकबारगी दंग रह गए। पुलिस ने छह जनों को हिरासत में लिया। गोपाल ने मारपीट की रिपोर्ट जीआरपी को दी।