10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर में उगाही के पांच हजार नहीं दिए तो समाज से बहिष्कृत कर किया हुक्का पानी बंद

बागोर क्षेत्र के भगवतपुरिया गांव के युवक को समाज से बहिष्कृत कर हुक्का-पानी बंद कर देने का मामला सामने आया है

2 min read
Google source verification
Youth dismissed from society in bhilwara

Youth dismissed from society in bhilwara

भीलवाड़ा।

बागोर क्षेत्र के भगवतपुरिया गांव के युवक को समाज से बहिष्कृत कर हुक्का-पानी बंद कर देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार भगवतपुरिया निवासी रामप्रकाश जाट ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि4 जून को रामप्रकाश समाज के एक व्यक्ति की मौत हो जाने से बैठक में बैठने गया।

READ: जमीनों की खरीद-फरोख्त से गोवंश को मिला सहारा, स्टांप ड्यूटी के सेस से 25 गोशालाओं में बांटे दो करोड़ 31 लाख रुपए

वहां वहां कुछ लोग आए और मंदिर के लिए पांच हजार रुपए देने पर वहां बैठने नहीं देने और समाज से बहिष्कृत कर देने की बात कहीं। परिवादी ने कहा कि उसके पिताजी नहीं है। वह निर्धन है। एेसे में मंदिर के लिए उगाही के पांच हजार रुपए नहीं दे सकता। आरोपितों ने समाज से बहिष्कृत कर हुक-पानी बंद कर दिया।

READ: न रुका पलायन, न दिखा विकास, जांच के घेरे में आ गए 1100 काम


करंट से मोर की मौत

पुर. कस्बे में सोमवार को करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। सिक्योर मीटर कम्पनी के हेल्पर कैलाश छीपा ने बिजली के खम्भे पर चढ़कर मोर को नीचे उतारा। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का सम्मान के साथ दाह संस्कार किया।

धधका क पड़ा गोदाम, लाखों का नुकसान
रायला. क्षेत्र के दाता पायरा चौराहे के निकट फैक्ट्री का गोदाम में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। इससे गोदाम में रखा लाखों मीटर कपड़ा जल गया। चार दमकलों की मदद से डेढ़ घण्टे में आग पर काबू पाया गया। आग से भवन को भी नुकसान पहुंचा।
जानकारी के अनुसार दाता पायरा चौराहे के निकट स्पेनवेल फैक्ट्री के गोदाम के दूसरे माले पर सोमवार तड़के साढ़े चार बजे आग लगी।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। लपटें देखकर फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिक दहशत में आ गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान संगम से दो व जिला मुख्यालय से दो दमकल वहां पहुंची। करीब डेढ़ घण्टे में आग पर काबू पाया गया। उसके बाद भी रह-रह कर धुंआ उठता रहा। आग का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है। आग से भवन की दीवार तड़क गई।