22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश की संसद बना रही थी कानून, उधर युवक ने ठानी दरिंदगी की, अपहरण किया तो किशोरी ने इरादे भांप बाइक से कूद बचाई जान

सजगता से किशोरी बदनीयती का शिकार होने से बच गई

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Youth kidnapped wrong intention in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

सजगता से किशोरी बदनीयती का शिकार होने से बच गई

माण्डलगढ़।

देश में बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म और हत्या के बाद आरोपितों को कठोर सजा दिलाने के हंगामे के बावजूद माण्डलगढ़ में किशोरी का युवक ने गलत इरादे से अपहरण कर लिया। गनीमत रही कि सजगता से किशोरी बदनीयती का शिकार होने से बच गई। परिजनों ने युवक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया। माण्डलगढ़ थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

READ: स्वाइन फ्लू की दस्तक, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप, युवक को जयपुर किया रैफर

थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली चौदह वर्षीय किशोरी मां और दादी के साथ रात में शादी समारोह में भाग लेकर पैदल लौट रही थी। रास्ते में परिजनों ने वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार से लिफ्ट मांगी। बाइक सवार ने पहले दादी और उसके बाद मां को छोड़ आया। उसके बाद किशोरी को बैठाकर घर ले जाने की बजाए राष्ट्रीय राजमार्ग पर नए आरओबी के निकट कच्चे रास्ते पर ले गया। इस पर किशोरी बाइक सवार के बदनीयती को भांप गई।

READ: नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी, जानवरों ने नोंचा

उसने बाइक से छलांग लगा दी और दौड़कर हाइवे पर आ गई। वह उसे गश्ती दल मिल गया। उसने घटनाक्रम के बारे में बताया। इससे गश्ती दल हरकत में आ गया। पुलिसकर्मियों ने किशोरी को उसके घर पहुंचाया। उसके बाद परिजनों ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पहचान करते हुए आरोपित माण्डलगढ़ निवासी रामनिवास तम्बोली को गिरफ्तार कर लिया।

नाले में अचेत मिले युवक की मौत
भीलवाड़ा शहर की आरके कॉलोनी में राधाकृष्ण मंदिर के पास नाले में अचेत मिले युवक को जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर राधाकृष्ण मंदिर के पास नाले में एक युवक को अचेत देखकर लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और युवक को नाले से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान दारूगोदाम क्षेत्र निवासी अशोक जैन (30) के रूप में की गई। पु‍ल‍िस मामले की जांंच कर रही है।