1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमें ऐसी सरकार चाहिए, जो पेपर लीक नहीं होने दें और महिला सुरक्षा की पूरी गारंटी दें

पहली बार वोट देने वाले युवाओं ने खुलकर रखी बात : शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन व्यवस्था में सुधार को बताया प्राथमिकता

2 min read
Google source verification
हमें ऐसी सरकार चाहिए, जो पेपर लीक नहीं होने दें और महिला सुरक्षा की पूरी गारंटी दें

हमें ऐसी सरकार चाहिए, जो पेपर लीक नहीं होने दें और महिला सुरक्षा की पूरी गारंटी दें

मेरा वोट, मेरा भविष्य है। इस संकल्प के साथ पहली बार वोट देने वाले युवाओं ने कहा कि हमें ऐसी सरकार चाहिए जो प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक ना होने दें और महिलाओं की सुरक्षा की पूरी गारंटी दें। उनका कहना रहा कि हमें चुनाव में ऐसे प्रत्याशियों को चुनना चाहिए, जिनकी प्राथमिकता में शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन सेवा में सुधार के मुद्दे शामिल हो।

राजस्थान पत्रिका कार्यालय में गुरुवार को आयोजित यूथ वॉइस कार्यक्रम में भीलवाड़ा के युवाओं ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य अब युवाओं पर टिका है। युवा शक्ति सरकार चुन सकते हैं तो सरकार बदलने की ताकत भी रखते हैं। उन्होंने भीलवाड़ा-शाहपुरा जिले में बढ़ते अपराध को चिंतनीय बताया। साथ ही भीलवाड़ा शहर व जिले के मुद्दों पर चर्चा की।

युवाओं ने इन मुद्दों पर उठाई आवाज

- महिलाएं व युवतियां असुरक्षित हैं। रात को बेटियों का घर से अकेले निकलना मुश्किल है।

- भीलवाड़ा शहर में लोग जाम से परेशान है। रेलवे लाइन पर एक और ओवरब्रिज जल्द बनना चाहिए।

-शिक्षा का ढांचा बिगड़ा हुआ, इसमें सुधार की जरूरत है। शिक्षा में सुधार होने पर ही देश व समाज सुधर सकता है।

- भीलवाड़ा-शाहपुरा शहरों की गांवों तक सुगम कनेक्टिविटी बढ़ानी चाहिए। सार्वजनिक परिवहन साधन बढ़ाने की जरूरत है।

- टेक्नोलॉजी में भीलवाड़ा पिछड़ा हुआ हैं। कानून व्यवस्था को भी चुस्त-दुरस्त करने की जरूरत है।-भीलवाड़ा शहर और नदियों में प्रदूषण बढ़ रहा है। औद्योगिक इकाइयों में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर प्रदूषण कम किया जा सकता है।

-यातायात नियम में सुधार की जरूरत हैं। हेलमेट की अनिवार्यता सख्ती से लागू हो ताकि दुर्घटना पर अंकुश लग सके।

- भीलवाड़ा से छीने गए टेक्सटाइल पार्क को वापस लाने का प्रयास हो। ताकि भीलवाड़ा में टेक्सटाइल उद्योग की पहचान देश-दुनिया तक बढ़ सके।

-भीलवाड़ा को पर्यटन सर्किट बनाने की दिशा में काम होना चाहिए।-

भीलवाड़ा शहर का विकास कोटा, अजमेर और जोधपुर की तर्ज पर होना चाहिए।

-स्थानीय स्तर पर रोजगार की संभावनाएं बढ़ानी चाहिए। तकनीक आधारित उद्योगों की स्थापना हो, जिसे युवाओं को रोजगार के लिए अन्य शहरों के लिए पलायन नहीं करना पड़े।

इन युवाओं ने रखी बात

स्नेहा स्वर्णकार, सरस्वती शर्मा, पायल सैनी, मनीषा सिंवर, टीना कुमावत, चित्रा जोशी, श्रुति शर्मा, मोहित जेन, कमलेश जोशी, भास्कर सिंह, मकुल प्रजापत, मुस्कान जैन, भावना शर्मा, पायल साहू, अमन कुमारसिंह, अमन कुमार बैरागी, वैभव शर्मा, अक्षत मित्तल, गिरीराज पुरोहित, दिव्यांशी शुक्ला व हीरा कुमावत मौजूद थे।