23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोवटा बांध पर पिकनिक मनाने आए युवक की गिरने से मौत, नन‍िहाल से परिजनों के साथ आया था पिकनि‍क पर

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Youth was deth falling Picnic in bhilwara

Youth was deth falling Picnic in bhilwara

मांडलगढ़।
गोवटा बांध पर अपने ननिहाल पारसोली से पिकनिक मनाने आए युवक की बांध में नहाने के बाद रास्ते में चलते वक्त गिरने से मौत हो गई। मृतक के मामा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। युवक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

READ: बिच्छुदड़ा गांव में ग्रामीणों पर भालू का हमला, एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित पांच जने घायल


जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले के कानोड़ निवासी रौनक कुमार 25 पुत्र सुरेश कुमार धींग (जैन) अपने ननिहाल चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली गांव आया था। यहां से अपने परिजनों के साथ गोवटा बांध पर पिकनिक मनाने आ गया। बांध के नीचे नहाने के बाद रास्ते में चलते वक्त गिरने से युवक की मौत हो गई। मृतक के मामा पारसोली निवासी राजेश पितलिया ने मांडलगढ़ थाने में रिपोर्ट देकर दी घटना की जानकारी। शव को मांडलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोर्चरी में रखवाया गया है। युवक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

READ: काम के बदले कमीशन का मामला: सहाड़ा विधायक के पीए से बातचीत का एक और ऑडियो वायरल

खेत पर काम करते समय सांप के काटने से किसान की मौत
बीगोद। खेत पर काम करते समय एक किसान को सांप ने काट लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मांडलगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।

READ: शहर में जुटेंगे देश के जाने माने दो सौ डॉक्टर, एम्स के विशेषज्ञ देंगे सेहत की जानकारी, स्वास्थ्य मेला 12 को

थाना प्रभारी प्रकाश मीणा ने बताया कि जोजवा निवासी भेरुलाल तेली पिता रूपा तेली उम्र 50 वर्ष खेत पर कार्य कर रहा था उसी दौरान सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव माण्डलगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।